Pakistan: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में महंगाई बढ़ती जा रही है. जैसे-जैसे रमजान नजदीक आ रहा है, बाजारों में सामानों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. रमजान के नजदीक आने के साथ ही पंजाब प्रांत के बाजारों, खासकर लाहौर और अन्य शहरी केंद्रों में जरूरी वस्तुओं की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. खजूर, सेब, केले, अनार, खरबूजे और अमरूद की कीमतें बढ़ गई हैं. इस वजह से लोगों के लिए बुनियादी खाद्य वस्तुएं खरीदना मुश्किल हो रहा है.
रमजान में खुल सकते हैं खास बाजार
सरकारी अधिकारियों के लिए कीमतों को नियंत्रित करना एक चुनौती बनता जा रहा है. क्योंकि आने वाले हफ्तों में ताजा उपज और मौसमी सब्जियों की मांग बढ़ने की संभावना है. हालांकि, प्याज की नई फसल आने से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. रमजान आने के साथ ही कीमतों में इजाफा सरकार के लिए बड़ी समस्या बन गई है. पंजाब सरकार खास दरों पर सामान की ब्रिकी के लिए रमजान के दौरान विशेष बाजार खोल सकती है. जहां सस्ती दरों पर खाद्य वस्तुएं उपलब्ध होंगी.
सरकार से खफा लोग
इस साल कोई उचित मूल्य की दुकानें या सब्सिडी शुरू नहीं की गई है, जिससे नागरिकों को बढ़ती कीमतों का सामना करना पड़ रहा है. कई उपभोक्ताओं ने सरकारी हस्तक्षेप की कमी पर निराशा जताई है. पाकिस्तान के एक न्यूज आउटलेट से बात करते हुए दिहाड़ी मजदूर मोहम्मद आरिफ ने दुख जाहिए करते हुए कहा कि हर साल रमजान से पहले कीमतें आसमान छूती हैं, जिससे मजदूरी स्थिर रहने पर लोगों के लिए बुनियादी फल और सब्जियां खरीदना आसान नहीं होता है.
इस साल कब हो रही रमजान की शुरूआत
बता दें कि रमजान का पवित्र महीना 1 या 2 मार्च से शुरू हो रहा है, जिसके लिए अभी से तैयारियां होने लगी है. लोग रमजान की खरीदारी के लिए बाजारों में निकलने लगे हैं. ऐसे में खाने पीने के समान के साथ कपड़ों के दामों में भी इजाफा देखने को मिला रहा है.
ये भी पढ़ें :- Mahakumbh: सास संग कैटरीना कैफ ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी