Mahakumbh 2025: सिर पर चुन्नी ओढ़कर मां गंगा के भजन गाते नजर आईं Katrina Kaif, रवीना-राशा ने भी की आरती

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mahakumbh 2025: महाकुंभ अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है. 26 फरवरी, महाशिवरात्रि के मौके पर महाकुंभ में आखिरी स्नान किया जाएगा. इससे पहले भी भव्य और दिव्य महाकुंभ में देशभर से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी अपनी सास वीना कौशल के साथ महाकुंभ पहुंचीं. जहां उन्होंने संगम में स्नान किया. इसके बाद वो मां गंगा की संध्या आरती में भी शामिल हुईं. उनके साथ रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी भी नजर आईं.

भक्ति में लीन नजर आईं कैटरीना कैफ

मां गंगा की संध्या आरती के दौरान कैटरीना कैफ येलो कलर के सूट में नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपने सिर पर चुन्नी ओढ़ी हुई थी. वहीं, एक्ट्रेस रवीना और उनकी बेटी राशा ने भी येलो कलर का सूट पहना था. इस दौरान एक्टर अभिषेक बनर्जी भी उनके साथ नजर आए. सभी ने एक साथ मिलकर भजन गाया और गंगा आरती की.

संगम में लगाई डुबकी

कैटरीना कैफ विक्की कौशल की मां वीना कौशल के साथ सोमवार को महाकुंभ पहुंचीं थी. इस दौरान उन्होंने पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने अपनी सास संग संगम में आस्था की डुबकी लगाई. सोशल मीडिया पर कैटरीना के महाकुंभ की तस्वीरें और वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं.

ये स्टार्स भी लगा चुके हैं डुबकी

बता दें कि कैटरीना से पहले कई स्टार्स महाकुंभ जा चुके हैं. विक्की कौशल, अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, अंबानी फैमिली, पंकज त्रिपाठी जैसी हस्तियां संगम में डुबकी लगा चुकी हैं.

कैटरीना कैफ वर्क फ्रंट

कैटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछली बार मैरी क्रिसमस में नजर आईं थी. इसके बाद उन्हें टाइगर 3 में भी देखा गया था. वहीं, राशा थडानी ने हाल ही में फिल्म आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. हालांकि, राशा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: एक्टर Akshay Kumar ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, CM योगी का किया धन्यवाद

Latest News

ब्रिटेन के किंग और क्वीन ने रमज़ान के लिए की खजूर की पैकिंग, सामने आया वीडियो

Britain: इस्‍लाम धर्म के सबसे पवित्र महीना रमजान का आगाज होने वाला है. दुनियाभर में इसकी तैयारियां चल रही...

More Articles Like This