Mahakumbh 2025: महाकुंभ अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है. 26 फरवरी, महाशिवरात्रि के मौके पर महाकुंभ में आखिरी स्नान किया जाएगा. इससे पहले भी भव्य और दिव्य महाकुंभ में देशभर से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी अपनी सास वीना कौशल के साथ महाकुंभ पहुंचीं. जहां उन्होंने संगम में स्नान किया. इसके बाद वो मां गंगा की संध्या आरती में भी शामिल हुईं. उनके साथ रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी भी नजर आईं.
भक्ति में लीन नजर आईं कैटरीना कैफ
मां गंगा की संध्या आरती के दौरान कैटरीना कैफ येलो कलर के सूट में नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपने सिर पर चुन्नी ओढ़ी हुई थी. वहीं, एक्ट्रेस रवीना और उनकी बेटी राशा ने भी येलो कलर का सूट पहना था. इस दौरान एक्टर अभिषेक बनर्जी भी उनके साथ नजर आए. सभी ने एक साथ मिलकर भजन गाया और गंगा आरती की.
#WATCH | Uttar Pradesh: Mother-daughter duo, actors Raveena Tandon and Rasha Thadani attend evening bhajan, led by Parmarth Niketan Ashram President Swami Chidanand Saraswati, in Prayagraj.
Katrina Kaif and Abhishek Banerjee also attend the gathering.#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/peBqsdIvV8
— ANI (@ANI) February 24, 2025
संगम में लगाई डुबकी
कैटरीना कैफ विक्की कौशल की मां वीना कौशल के साथ सोमवार को महाकुंभ पहुंचीं थी. इस दौरान उन्होंने पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने अपनी सास संग संगम में आस्था की डुबकी लगाई. सोशल मीडिया पर कैटरीना के महाकुंभ की तस्वीरें और वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: Along with Parmarth Niketan Ashram President Swami Chidanand Saraswati and Sadhvi Bhagawati Saraswati, actor Katrina Kaif distributed prasad among people in Prayagraj earlier this evening.
#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/T7HW3aD6wn
— ANI (@ANI) February 24, 2025
ये स्टार्स भी लगा चुके हैं डुबकी
बता दें कि कैटरीना से पहले कई स्टार्स महाकुंभ जा चुके हैं. विक्की कौशल, अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, अंबानी फैमिली, पंकज त्रिपाठी जैसी हस्तियां संगम में डुबकी लगा चुकी हैं.
कैटरीना कैफ वर्क फ्रंट
कैटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछली बार मैरी क्रिसमस में नजर आईं थी. इसके बाद उन्हें टाइगर 3 में भी देखा गया था. वहीं, राशा थडानी ने हाल ही में फिल्म आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. हालांकि, राशा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.