मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार, 25 फरवरी को करनाल और पानीपत में निकाय चुनाव को लेकर प्रचार किया.इस दौरान उन्होंने रोड शो निकाला और जनसभा भी की. इसके बाद, मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी का नामांकन कराया. सीएम सैनी ने करनाल में दोपहर बाद मेयर और सभी 20 वार्डों में जीत के लिए सात जनसभाएं की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, विस चुनाव के बाद कांग्रेस कोमा में चली गई है.
दिल्ली चुनाव के बाद बेड पर है आम आदमी पार्टी- नायब सिंह सैनी
उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी बेड पर है. प्रदेश में ट्रिपल इंजन सरकार बनना तय है. कांग्रेस को निकाय चुनाव में जीरो पर आउट करना है. सीएम सैनी ने आगे कहा, कांग्रेस के पास एक नेता हैं राहुल गांधी. विधानसभा चुनाव में जलेबी की फैक्ट्री लगाने की बात कही थी. चुनाव परिणाम के बाद से भाजपा न केवल हरियाणा, बल्कि दिल्ली में भी जलेबी बांट रही है. आम आदमी पार्टी तो बिल्कुल ही मरी पड़ी है.
सैनी ने विपक्षियों पर कड़े शब्दों में किया प्रहार
उनके पास अब और कोई काम नहीं है. खुद को जिंदा रखने के लिए हरियाणा आ रहे हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पानीपत में जीटी रोड पर प्रत्याशी कोमल सैनी के पक्ष में जनसभा में विपक्षियों पर कड़े शब्दों में प्रहार किया. सीएम सैनी ने विधानसभा चुनाव के परिणाम में भी चुटकी लेते हुए उन्होंने कांग्रेस के कई सीएम दावेदारों पर हास्य व्यंग्य किया. दो लाइन सुनाई, कहा दावे किए थे बड़े-बड़े, खुद को समझा सिंकदर, फिर जनता ने वोटों से हिसाब चुकाया… अब नगर निगम चुनाव के बाद विपक्षियों की स्थिति और बिगड़ जाएगी.