Nepal Pashupatinath Temple: महाशिवरात्रि पर पशुपतिनाथ मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, किए दर्शन-पूजन

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nepal Pashupatinath Temple: महाशिवरात्रि के मौके पर नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. नेपाल और भारत से हजारों की संख्‍या में श्रद्धालु पशुपतिनाथ मंदिर में उमड़ पड़ें. काठमांडू में बागमती नदी के तट पर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए मंगलवार देर रात से ही लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गई थी. भक्‍तों की बड़ी भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने खासा इंतेजाम किए हैं. त्‍योहार के दौरान स्‍थानीय प्रशासन ने भांग, गांजा, शराब, मांस और मछली की बिक्री एवं उपभोग पर रोक लगा दी है.

की गई है पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

‘पशुपति क्षेत्र विकास न्यास’ के सदस्य सचिव मिलन कुमार थापा ने कहा कि पशुपतिनाथ में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए अधिकारियों ने विशेष व्यवस्था की है. मंदिर मंगलवार देर रात सवा दो बजे खुला और श्रद्धालुओं को चारों द्वारों से मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गई. पशुपतिनाथ मंदिर में बुधवार को नेपाल और भारत से 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और मंदिर में पूजा-अर्चना के सुचारू संचालन के लिए 4 हजार सुरक्षा कर्मियों और 10 हजार स्वयंसेवकों को तैनात किया है.

मंदिर परिसर में की गई सजावट

मुख्य मंदिर और मंदिर परिसर को फूलों, रंग-बिरंगी रोशनियों, कागज के झंडों और बैनरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है. भीड़ के प्रभावी प्रबंधन के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं. भक्त मित्रपार्क, गौशाला और पिंगलास्थान जैसे विभिन्न स्थानों से प्रवेश कर सकते हैं, जहां व्यवस्थित पंक्तियों के माध्‍यम से सुचारू आवागमन सुनिश्चित किया गया है. इसके अलावा, आवश्‍यकता पड़ने पर तिलगंगा राम मंदिर से होकर एक अलग मार्ग भी बनाया गया है.

श्रद्धालुओं को दी जा रही हैं सुविधाएं

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बद्री प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि मुख्य समारोह समिति का गठन किया गया, जो विभिन्न संगठनों के समन्वय से इस मौके पर श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन, पेयजल और दवाएं मुहैया करा रही है. पशुपति विकास न्यास की वरिष्ठ पदाधिकारी रेवती रमण अधिकारी ने बताया कि बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे तक करीब एक लाख 50 हजार भक्‍त पूजा-अर्चना कर चुके थे. उन्होंने कहा कि गुरुवार की सुबह तक यह संख्या 10 लाख को पार कर सकती है. करीब 700 नागा साधुओं सहित करीब 3,500 साधु भारत से मंदिर पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें :- झारखंडः महाशिवरात्रि पर हजारीबाग में बवाल, दो गुटों में पथराव और आगजनी

 

Latest News

भारत भारती की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक बंगलुरु में सफलतापूर्वक हुई संपन्न

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी संगठन भारत भारती हिन्दुस्तान को विश्व गुरु बनाने के उद्देश्य से पिछले 20 वर्षों से लगातार काम...

More Articles Like This