IRCTC लाया धांसू टूर पैकेज, बजट में हो जाएगी इस खूबसूरत देश की सैर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IRCTC Tour Package for Japan: घूमने के शौकीन लोगों के लिए IRCTC बेहतरीन मौका दे रहा है. आप आईआरसीटीसी के इस बेहतरीन टूर पैकेज से एशिया के खूबसूरत देश जापान की सैर कर सकते हैं. जापान की सुंदरता को करीब से देखने वालों के लिए यह पैकेज खास है. इस टूर पैकेज का नाम “SPLENDOURS OF JAPAN-CHERRY BLOSSOM” है. इसका कोड SMO63 है. ऐेसे में चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

इस दिन से शुरू होगा टूर पैकेज

IRCTC का ये टूर पैकेज 20 मार्च को चेन्नई से शुरू होकर 27 मार्च को खत्म होगा. आपको इस टूर पैकेज में 7 रात और 8 दिनों तक जापान की खास-खास जगहों पर घुमाया जाएगा. इस दौरान आपको टोक्यो, हमामात्सू, हाकोने, हिरोशिमा और ओसाका जैसे मशहूर शहरों में घूमने का अवसर मिलेगा. इसके साथ ही आपको माउंट फूजी, असाकुसा मंदिर, योयोगी पार्क चेरी ब्लॉसम, एमटी फूजी 5th स्टेशन, टोयोटा म्यूजियम, स्केमागलेव और रेलवे पार्क और किंकाकू जी (गोल्डन पैवेलियन) भी घूमने का मौका मिलेगा.

टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

इस टूर पैकेज में आपको कई तरह की सुविधाएं मिलने वाली है. इसमें आपको खाने-पीने की पूरी व्यवस्था, बेहतरीन होटलों में रुकने की सुविधा, यात्रा बीमा (इंश्योरेंस कवर), स्थानीय यात्रा के लिए बस की सुविधा इसके साथ ही आपको एक गाइड भी मिलेगा जो यात्रियों को हर जगह की जानकारी देगा. इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के लिए 3,90,600 लाख रुपए है.

दो व्यक्तियों के लिए प्रति व्यक्ति 2,98,500 लाख रुपए है. तीन व्यक्तियों के लिए प्रति व्यक्ति 2,93,500 लाख रुपए है. 5 से 11 साल के बच्चों के लिए (बेड लेकर) 2,64,500 लाख रुपए है. 5 से 11 साल के बच्चों के लिए (बिना बेड लेकर) 2,41,600 लाख रुपए है.

आप कैसे करें बुकिंग?

यदि आप इस शानदार टूर पैकेज का लाभ लेते हैं तो आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. आप बुकिंग और अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी के लिंक पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- भारतीय रेलवे के 100% इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए प्रतिबद्ध सरकार, Renewable Energy का बढ़ेगा उपयोग: अश्विनी वैष्णव

 

Latest News

भारत भारती की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक बंगलुरु में सफलतापूर्वक हुई संपन्न

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी संगठन भारत भारती हिन्दुस्तान को विश्व गुरु बनाने के उद्देश्य से पिछले 20 वर्षों से लगातार काम...

More Articles Like This