Revanth Reddy Meets PM Modi: तेलंगाना के सीएम ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ए रेवंत रेड्डी ने राज्य में लंबित अलग-अलग परियोजनाओं के लिए केंद्र से सहयोग मांगा. साथ ही उन्होंने हैदराबाद मेट्रो के दूसरे चरण को मंजूरी देने का आग्रह किया. तेलंगाना सरकार के सूचना विभाग की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, ए रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की.
विज्ञप्ति में बताया गया है कि ‘‘सीएम ने पीएम मोदी को दूसरे चरण की रेल परियोजना के बारे में भी जानकारी दी, जिसके तहत हैदराबाद में 76.4 किलोमीटर का मार्ग होगा.’’ सीरम ने 24,269 करोड़ की मेट्रो रेल परियोजना को तत्काल मंजूरी देने का आग्रह किया. इसके अलावा, उन्होंने क्षेत्रीय रिंग रोड (RRR) के दक्षिणी हिस्से और ‘सेमीकंडक्टर मिशन’ को मंजूरी देने का भी पीएम मोदी से आग्रह किया.
करीब 1 घंटे तक चली बैठक
सीएम ए रेवंत रेड्डी ने करीब एक घंटे तक चली बैठक के दौरान पीएम मोदी को नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग में चल रहे बचाव अभियान के बारे में भी जानकारी दी. राज्य और केंद्र सरकार की कई एजेंसियां 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद फंसे 8 लोगों को बचाने के अभियान में लगी हुई हैं.