Ara News: बिहार के भीषण सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. यहां गुरुवार की सुबह भोजपुर जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ऑटो में टक्कर मारते हुए फरार हो गया. इस हादसे में ऑटो में सवार चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पटना-बक्सर हाईवे पर शाहपुर बनाही अंडरपास के नजदीक हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
गुप्ता धाम से दर्शन कर ऑटो से लौट रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार, कई श्रद्धालु गुप्ता धाम से दर्शन कर ऑटो से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सुबह करीब 6 बजे शाहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पटना-बक्सर हाईवे पर शाहपुर बनाही अंडरपास के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया. ऑटो हवा में उछलते हुए सड़क के नीचे जा गिरी. हादसे के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया.
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
दुर्घटना में ऑटो में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. हादसे में तीन महिला और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. जानकारी होते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुचं गई. तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों का सदर अस्पताल और आरा में इलाज चल रहा है.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
मृतकों में वैशाली जिले के फतेहपुर थाना राघोपुर नौका पट्टी निवासी मनोज महतो का 13 वर्षीय पुत्र अजित कुमार, वैशाली जिले के गंगावृज थाना के छवासिया गांव निवासी शिवनंदन महतो की 50 वर्षीय पत्नी सुहाग देवी, पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी उत्तम कुमार की 65 वर्षीय पत्नी सुहाज्ञा देवी शामिल हैं. इसके अलावा स्व.मोहन महतो की 65 वर्षीय पत्नी सिरतिया देवी शामिल हैं.
ऑटो खड़ा कर पेट्रोल लेने गया था चालक
घायल पिंकी देवी ने बताया कि पटना जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी नारायण महतो के छह वर्षीय कार्तिक कुमार का मुंडन समारोह को लेकर सभी लोग 25 फरवरी को दाउदपुर से कैमूर जिले के गुप्ता धाम गए हुए थे. वहां पूजा करने के बाद सभी घर लौट रहे थे. इसी दौरान ऑटो का पेट्रोल खत्म हो गया. चालक सड़क पर गाड़ी को खड़ा कर पेट्रोल पंप पर तेल लाने चला गया था, तभी ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया.