‘जो दान के पैसों पर जिंदा, वो दूसरों को न ही दे नसीहत…’ UN में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने PAK को दिखाया आइना

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India slams Pakistan at UN: स्विट्जरलैंड के जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) की बैठक में एक बार फिर भारत ने पाकिस्‍तान को लताड़ लगाई. पड़ोसी मुल्‍क द्वारा बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने आइना दिखाते हुए कहा कि जो दूसरों के पैसों पर जिन्‍दा है, वो भारत को नसीहत न ही दें.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 58वें सत्र की सातवीं बैठक में भारत के प्रतिनिधि क्षितिज त्यागी ने कहा कि भारत कई बार पाकिस्तान को साफ शब्दों में कह चुका है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमारे अंदरूनी मामलों में उसे बोलने का कोई हक नहीं. फिर भी वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आता. अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बार-बार कश्मीर के मुद्दे को उठाकर अपनी फजीहत कराया है.

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग

भारतीय राजनयिक ने कहा कि भारत, पाकिस्तान द्वारा किए गए निराधार और दुर्भावनापूर्ण आरोपों के संबंध में अपने जवाब के अधिकार का इस्तेमाल कर रहा है. यह देखना दुखद है कि पाकिस्तान के तथाकथित नेता और प्रतिनिधि अपने सैन्य आतंकवादी परिसर द्वारा दिए गए झूठ को फैलाने में लगे हैं. वो OIC को अपना मुखपत्र बताकर उसका मजाक उड़ा रहा है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग बने रहेंगे.

जम्‍मू कश्‍मीर के लोगों के भरोसे का प्रमाण…

उन्‍होंने कहा कि बीते कुछ वर्षो में जम्‍मू कश्‍मीर में हुई अभूतपूर्व राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक प्रगति अपने आप में सब कुछ बयां करती है. ये सफलताएं दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से त्रस्त इस क्षेत्र में सामान्य स्थिति लाने की सरकार की प्रतिबद्धता में लोगों के भरोसे का प्रमाण हैं.”

जो देश बेशर्मी से आतंकियों को पनाह देता है, वो…’

क्षितिज त्यागी ने पड़ोसी मुल्क के ‘पाप’ गिनाते हुए कहा कि एक ऐसा देश जहां मानवाधिकारों का हनन, अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न और लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन उसकी नीतियों का हिस्सा नहीं है. जो बेशर्मी से संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादियों को पनाह देता है. वह पाकिस्तान किसी को उपदेश देने की स्थिति में नहीं है. इसके साथ ही उन्‍होंने पाकिस्‍तान को अपने देश के हालातों पर ध्‍यान देने की नसीहत दी है.

पाखंड से भरी है पाकिस्‍तान की बयानबाजी

राजनियक क्षितिज त्यागी ने कहा कि भारत के प्रति अपने अस्वस्थ जुनून के बजाए पाकिस्तान को अपने लोगों को वास्तविक शासन और न्याय प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस परिषद का समय एक असफल देश द्वारा बर्बाद किया जा रहा है, जो अस्थिरता पर पनपता है और अंतर्राष्ट्रीय सहायता पर जिंदा रहता है. इनकी बयानबाजी पाखंड से भरी है, इनके कार्य अमानवीय हैं और इनका शासन अक्षमता से भरा है. उन्होंने कहा कि भारत लोकतंत्र, प्रगति और अपने लोगों के लिए सम्मान सुनिश्चित करने पर केंद्रित है. वे मूल्य जिनसे पाकिस्तान को सीखना चाहिए.

इसे भी पढें-अमेरिका में बड़े पैमाने पर होगी सरकारी कर्मचारियों की छंटनी? व्हाइट हाऊस बोला- अकुशल कर्मचारियों का बोझ ढो रही सरकार

Latest News

28 February 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

28 February 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This