लखीमपुर खीरीः यूपी के लखीमपुर खीरी में बुधवार का दिन बाघों के लिए अशुभ रहा. एक तरफ जहां एक हमलावर बाघिन की ग्रामीणों की पिटाई से मौत हो गई, वहीं एक तेज रफ्तार कार की जद में आने से एक बाघ को अपनी जान गंवानी पड़ी. पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है.
तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाघ की हुई मौत
जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार की दोपहर में किशनपुर सेंचुरी में भीरा-पलिया हाईवे पर तेज रफ्तार हरियाणा नंबर की कार से एक बाघ टकरा गया. टक्कर इतनी तेज थी कि बाघ करीब 50 मीटर दूर जंगल में जा गिरा. गंभीर रूप से घायल होने से बाघ की मौत हो गई.
आरोपी कार चालक हिरासत में
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने बाघ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी. वन विभाग ने हादसे में शामिल कार और कार चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई.
फील्ड डायरेक्टर डॉ. एच राजामोहन ने बताया
इस संबंध में दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर डॉ. एच राजामोहन ने बताया कि बुधवार को हरियाणा नंबर की एक कार से टक्कर लगने से बाघ की मौत हुई है. बाघ का पोस्टमार्टम करवा गया. वन विभाग ने कार सहित एक युवक को हिरासत में ले लिया है. घटना की जाँच जारी है.
ग्रामीणों की पिटाई में हमलावर बाघिन की हुई मौत
उधर, इस दुर्गटना से पहले बुधवार की सुबह उत्तर खीरी बफर जोन दुधवा टाइगर रिजर्व की पलिया रेंज में एक बाघिन ने हमला कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी-डंडा आदि ने बाघिन की इस कदर पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे वनकर्मी बाघिन के शव को कब्जे में लेकर पलिया रेंज परिसर में लाए थे.
विभागीय पशु चिकित्सक द्वारा बाघिन का परीक्षण कर बताया गया कि यह एक अवयस्क बाघिन है, जिसकी मृत्यु हो चुकी है. क्षेत्रीय वन अधिकारी पलिया रेंज द्वारा अज्ञात अभियुक्त गणों के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई थी. बाघिन का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को जला दिया गया था. खीरी जिले में एक दिन में दो बाघों की मौत वन विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है.
(रिपोर्ट, हर्ष गुप्ता)