Israel-Hamas Ceasefire: संघर्ष विराम के अगले चरण की वार्ता के लिए तैयार हमास

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Hamas Ceasefire: हमास ने इजरायल के चार बंधकों के शव लौटा दिए. वहीं इजरायल ने भी 600 फलस्‍तीनी कैदियो को आजाद कर दिया है. इस बीच हमास ने कहा है कि वह गाजा में संघर्ष विराम के अगले चरण पर वार्ता करने के लिए तैयार है. दोनों पक्षों के बीच इस सप्‍ताह के अंत में खत्‍म होने जा रहे सीजफायर समझौते के तहत कैदियों-बंधकों की अदला-बदली का यह अंतिम चरण था. दूसरे फेज पर बातचीत अभी शुरू नहीं हुई है. इस चरण के तहत हमास को कैदियों की रिहाई और एक स्थायी सीजफायर के बदले में दर्जनों शेष बंधकों को रिहा करना है.

हमास ने बंधकों के शव लौटाए

बंधकों के परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक इजरायली ग्रुप ने कहा कि गुरुवार तड़के सौंपे गए सभी चार बंधकों के शवों की पहचान कर ली गई है. बंधकों और लापता परिवारों के फोरम ने कहा कि ओहद याहलोमी, इत्जाक एल्गरात और श्लोमो मंत्जूर के शव इज़रायल को सौंपे गए हैं. ‘होस्टेजेस एंड मिसिंग फैमिलीज फोरम’ ने बताया कि ओहाद याहालोमी, इत्जाक एल्गरात और श्लोमो मंत्जूर, साशी इदान के शवों की पहचान की गई है.

हमास ने दी चेतावनी

एक बयान में हमास ने कहा कि इजरायल के लिए शेष बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने का एकमात्र तरीका बातचीत और समझौते का पालन करना है. समूह ने चेतावनी दी कि युद्ध विराम से पीछे हटने का कोई भी प्रयास बंधकों और उनके परिवारों के लिए अत्‍यधिक पीड़ादायक होगा.

बता दें कि हमास ने पुष्टि की है कि 600 से अधिक फलस्‍तीनी कैदियों को बीती रात आजाद किया गया है. इजरायल की कैद से आजाद हुए व्यक्ति दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में बसों से उतरने के बाद कृतज्ञता दिखाते हुए घुटनों के बल बैठ गए. वेस्ट बैंक के बेतुनिया शहर में रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने उनका स्‍वागत किया.

ये भी पढ़ें :- Pope Francis Health: पोप फ्रांसिस की सेहत में थोड़ा सुधार, इस समस्या से मिला आराम

 

Latest News

दुबई की कंपनी में बड़ी सेंध, उत्तर कोरियाई हैकरों ने लगाया डेढ़ अरब डॉलर का चूना

North Korean Hackers: उत्तर कोरियाई हैकरों ने दुबई की एक कंपनी को भारी चूना लगा दिया है. अमेरिका की...

More Articles Like This