Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 410.66 अंकों की गिरावट लेकर 74,201.77 के स्तर पर खुला. वहीं दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 (NSE Nifty) इंडेक्स भी 111.65 अंकों की बड़ी गिरावट लेकर 22,433.40 के स्तर पर खुला.
इतना ही नहीं, शेयर बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद इसमें और भी तेज गिरावट दर्ज की गई. सुबह 9.22 बजे बीएसई सेंसेक्स 73,843.07 और निफ्टी 22,313.95 अंकों के इंट्राडे लो तक पहुंच चुका था. बताते चलें कि गुरुवार को बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी.
सेंसेक्स के इन शेयरों का हाल
आज बीएसई सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले. जबकि एनएसई निफ्टी 50 की 50 में से 48 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले. केवल 2 कंपनी के शेयर ही बढ़त लेकर हरे निशान में खुले. गुरुवार को सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे अधिक 2.48 प्रतिशत का गिरावट के साथ खुला था. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.19 फीसदी, एनटीपीसी 2.01 फीसदी, टाटा स्टील 1.77 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.52 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.51 फीसदी की गिरावट लेकर खुले थे.
टाटा मोटर्स, एसबीआई सभी शेयरों में गिरावट
हफ्ते और महीने के आखिरी दिन एचसीएल टेक के शेयर 1.43 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.18 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.15 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक 1.08 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.04 फीसदी, इंफोसिस 1.01 फीसदी, पावरग्रिड 0.94 फीसदी, जोमैटो 0.89 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 0.86 फीसदी, टीसीएस 0.85 फीसदी, लार्सन एंड टु्ब्रो 0.84 फीसदी, नेस्ले इंडिया 0.79 फीसदी, भारती एयरटेल 0.77 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.72 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.70 फीसदी, टाइटन 0.69 फीसदी, सनफार्मा 0.65 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.56 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.55 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.42 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.29 फीसदी, आईटीसी 0.25 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.02 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ खुले.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: फरवरी के आखिरी दिन क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम? यहां करें चेक