उत्तर कोरिया ने घातक क्रूज मिसाइल का किया परीक्षण, यूएस सहित कई देशों की बढ़ाई टेंशन

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

North Korea: उत्‍तर कोरिया ने एक बार फिर से बेहद घातक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है. शुक्रवार को उत्‍तर कोरिया ने परमाणु हमले की स्थिति में अपनी क्षमता प्रदर्शित करने के लिए रणनीतिक रूप से महत्‍वपूर्ण क्रूज मिसाइल का परीक्षण करने का दावा किया. हाल ही में उत्तर कोरिया ने अमेरिका से बढ़ते खतरे का जवाब देने का संकल्प लिया था. आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने देश के पश्चिमी तट पर मिसाइल परीक्षणों की निगरानी भी की.

मिसाइल टेस्ट का उद्देश्‍य

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि इन प्रक्षेपणों का मकसद हमारी सुरक्षा व्यवस्था का गंभीर उल्लंघन करने वाले और टकराव के माहौल को बढ़ावा देने वाले शत्रुओं को उत्तर कोरियाई सेना की जवाबी हमले की क्षमता और उसके परमाणु संचालन की तत्परता के बारे में सूचित करना है.  यह परीक्षण उत्तर कोरिया का इस साल का चौथा और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में दूसरा मिसाइल परीक्षण है.

उकसावे की कार्रवाई कर रहा है अमेरिका

रिपोर्ट में बताया गया है कि किम ने परीक्षण के परिणामों पर संतोष जताते हुए कहा कि सेना को युद्ध तथा अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. उत्तर कोरियाई रक्षा मंत्रालय ने पिछले शनिवार को आरोप लगाया था कि डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से अमेरिका और उसके सहयोगी देश उत्तर कोरिया को निशाना बनाते हुए गंभीर सैन्य उकसावे की कार्रवाई कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- बांग्लादेश में तेज हुई चुनाव कराने की मांग! पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने किया ये आह्वान

Latest News

01 March 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

01 March 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This