चमोली के माणा कैंप के पास भारी हिमस्खलन में दबे 57 मजदूर, 10 को निकाला बाहर, अन्य की तलाश जारी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Uttarakhand glacier breaking: उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में इन दिनों बर्फबारी हो रही है, इसी बीच शुक्रवार को भारत-चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र में माणा कैंप के पास भारी हिमस्खलन हुआ है. इस दौरान वहां निर्माण कार्य में लगे 57 मजदूर बर्फ में दब गए, फिलहाल, 10 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि बाकियों की तलाश की जा रही है.

वहीं, बाहर निकाले गए मजदूरों में से तीन लोगों को आईटीबीपी व सेना की मदद से सेना अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, मौके पर सेना और आईटीबीपी रेस्‍क्‍यू में लगी हुई है, जबकि वायु सेना से मदद मांगी जा रहा है.

माणा कैंप तक नहीं पहुंच पाई एनडीआरएफ की टीम

दरअसल, क्षेत्र में मौसम खराब होने के चलते वहां संचार सेवा ठप पड़ी है. चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि माणा और माणा पास के बीच हिमस्खलन होने से मजदूरों के दबने की सूचना है. हालांकि मौके पर रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है, जिसमें सेना, आईटीबीपी लगी हुई है और एयर फोर्स से मदद मांगी जा रही है.

इसके अलावा, एनडीआरएफ की टीम को भी मूव कर दिया गया है, लेकिन बदरीनाथ हाईवे के हनुमान चट्टी से आगे बर्फबारी के कारण रास्‍ता बंद होने से एनडीआरएफ की टीम माणा कैंप तक भी नहीं पहुंच पाई है.

इसे भी पढें:-ब्रिटेन की राजकीय यात्रा पर जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, कीर स्टार्मर ने दिया निमंत्रण

 

Latest News

गारमेंट हब के रूप में बनारस की अलग पहचान बना रही योगी सरकार

Varanasi: उत्तर प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल बनाने के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और इन्वेस्ट यूपी के प्रयास...

More Articles Like This