Saran News: बिहार के सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां शुक्रवार की देर रात किसी समय सारण जिला में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद दोनों युवकों के शव को पोखरा के नजकीक फेंक दिया गया. यह घटना जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मखनपुरा गांव के पास हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
युवकों के सिर और सीने में मारी गई है गोली
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने जीएस बांगरा-मखनपुरा रोड में स्थित मखनपुरा गांव के समीप पोखरा के पास दो युवकों का शव देखा. यह खबर चारों तरफ फैल गई और कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. युवकों का हाथ-पैर बंधा था और उनके सीने व सिर में गोली गोली मारी गई थी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटना स्थल से एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. दोनों युवकों के पॉकेट से मिले मोबाइल के आधार पर उनके घर वालों को इसकी सूचना दी गई. इससे पता चला कि दोनों युवक मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव के रहने वाले हैं.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
दोनों मृत युवक की पहचान फारुक जिसके पिता का नाम ईद मोहम्मद है और दूसरे मृत युवक का नाम असरफ, पिका सकरीद के रूप में हुई. इस संबंध में जलालपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.