ट्रंप और जेलेंस्की के बीच नोकझोक, अमेरिकी राष्ट्रपति ने लगाई फटकार; यूक्रेन ने मांफी मांगने से किया इंकार

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Trump Zelenskyy heated debate: अमेरिका के ओवल ऑफिस में शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच करीब 45 मिनट बातचीत हुई. लेकिन इस बैठक के अंतिम 10 मिनट के दौरान तीनों नेताओं के बीच तीखी बहस हो गई. इस दौरान  अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने वोलोदिमीर जेलेंस्की को जमकर फटकार लगाई. उन्‍होंने कहा कि जेलेंस्की रूस के साथ युद्ध करके लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उनकी कार्रवाई तीसरा विश्व युद्ध भड़का सकती है.

इसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने मीडिया के साथ एक विशेष साक्षात्कार में अपने और अपने अमेरिकी समकक्ष के बीच हुई घटना के लिए माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस विवाद के लिए वे माफ़ी नहीं मांगेंगे, लेकिन उन्होंने इस घटना दोनों पक्षों के लिए अच्छा नहीं माना.

हमने ट्रंप से कुछ भी गलत नहीं कहा

ज़ेलेंस्की ने कहा कि अगर अमेरिका अपना समर्थन वापस लेता है तो रूस से यूक्रेन की रक्षा करना हमारे लिए मुश्किल होगा. उन्‍होंने कहा कि हमें दुख है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ तीखी बहस को टेलीविज़न पर दिखाया गया. मैं राष्ट्रपति ट्रंप का सम्मान करता हूँ. मैं अमेरिकी लोगों का सम्मान करता हूँ. मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ बुरा कहा है.

खनिज सौदा सुरक्षा गारंटी की संरचना का हिस्सा

वहीं, क्‍या ट्रंप से मांफी मागनी चाहिए, इस सवाल को लेकर उन्‍होंने कहा कि ‘नहीं’ यह वास्तव में एक कठिन स्थिति है. अमेरिका का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा के “हमारी दोस्ती कहां है?  यूक्रेन में न्याय और स्थायी शांति  के लिए अपने उद्देश्य पर अड़े ज़ेलेंस्की ने जोर देकर कहा कि “खनिज सौदा सुरक्षा गारंटी की संरचना का हिस्सा है.

समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना चले गए जेलेंस्की 

बता दें कि दोनों नेताओं के बीच हुई बहस के बाद जेलेंस्की ने अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना ही व्हाइट हाउस छोड़ दिया. दरअसल, ट्रंप ने इस समझौते की मांग की थी और कहा था कि यह यूक्रेन को भविष्य के समर्थन के लिए एक शर्त है.

इसे भी पढें:- Ghazipur: भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने किया राज्य स्तरीय डे-नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Latest News

लंदन पहुंचते ही यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बदले सुर, डोनाल्‍ड ट्रंप को लेकर कही बड़ी बात

London: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की व्‍हाइट हाउस में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से बहस के बाद लंदन पहुंचे....

More Articles Like This