Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से दुखद खबर सामने आई है. यहां शुक्रवार की देर रात कच्चीघाटी क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में आग लग गई. इस घटना में जहां एक पर्यटक की झुलसकर मौत हो गई, वहीं उसके दो साथी घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया. पुलिस केस दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी हैं.
होटल के कमरा नंबर-106 में लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार, शिमला के कच्चीघाटी स्थित रामा बेड एंड ब्रेकफास्ट (बीएंडबी) होटल के कमरा नंबर-106 में शुक्रवार की रात करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई. इस कमरे में महाराष्ट्र के तीन युवक ठहरे थे. आग लगने के दौरान तीनों कमरे में गहरी नींद में सो रहे थे.
आग लगते ही चीख-पुकार करने लगे युवक
जैसी ही उन्हें आग की जानकारी, वह चीख-पुकार करने लगे. दो युवक तो किसी तरह से झुलसते हुए आग के बीच से निकल गए, लेकिन तीसरा युवक आग की लपटों में घिर गया. सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई. किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीसरे पर्यटक की झुलसकर मौत हो गई.
महाराष्ट्र का रहने वाला था रितेश पुडाले
मृतक की पहचान रितेश पुडाले (24 वर्ष) निवासी कोरेगांव, जिला सांगली महाराष्ट्र के रूप में हुई. महाराष्ट्र के ही आशीष और अवधूत पाटिल को उपचार के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) अस्पताल शिमला में भर्ती कराया गया है. शिमला पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आज शव का पोस्टमार्टम होगा. पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. होटल में सुरक्षा मानकों और प्रभावी अग्निशमन प्रणाली को लेकर भी जांच चल रही है. मामला दर्ज कर पुलिस होटल प्रबंधन से पूछताछ कर रही है.