ट्रंप-जेलेंस्की के बीच नोकझोक से गदगद हुआ रूस, यूक्रेनी राष्ट्रपति पर जमकर साधा निशाना, जानिए किसने क्या कहा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Trump Zelensky clash: व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोडोमिर ज़ेलेंस्की के बीच नोकझोक के बाद रूस के क्रेमलिन (रूस का राष्‍ट्रपति कार्यालय) से अमेरिकी नेता के लिए समर्थन आया. दरअसल, रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा है कि ट्रंप ने बातचीत के दौरान ज़ेलेंस्की पर शारीरिक हमला न करके “संयम” दिखाया.

मा‍रिया ने टेलीग्राम पर लिखा कि मुझे लगता है कि ज़ेलेंस्की के सभी झूठों में सबसे बड़ा झूठ व्हाइट हाउस में उनका दावा था कि 2022 में कीव शासन अकेला था, बिना किसी समर्थन के. ऐसे में ट्रंप और वेंस उस बदमाश को मारने से कैसे पीछे हट गए, यह संयम का चमत्कार है.ज़ेलेंस्की, उस हाथ को काट रहा था जो उसे खाना खिलाता है. इतना ही नहीं, ज़खारोवा ने ज़ेलेंस्की को “सभी के लिए अप्रिय” भी कहा.

पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

वहीं इस मामले में सबसे कड़ी टिप्पणी रूस की सुरक्षा परिषद के उपप्रमुख और पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव की ओर से आई. उन्‍होंने अपनी प्रतिक्रिया में ज़ेलेंस्की को एक “ढीठ सुअर” कहा, जिसे “ओवल ऑफिस में उचित थप्पड़” मिला था. मेदवेदेव ने कहा कि पहली बार, ट्रंप ने कोकीन विदूषक को उसके चेहरे पर सच्चाई बताई. कीव शासन तीसरे विश्व युद्ध के साथ खेल रहा है और कृतघ्न सुअर को सुअरबाड़े के मालिकों से कलाई पर एक जोरदार थप्पड़ मिला. यह उपयोगी है. लेकिन यह पर्याप्त नहीं है- हमें नाज़ी मशीन को सैन्य सहायता रोकनी होगी.

रूस ने जेलेंस्‍की पर लगाया हिंसा भड़काने का आरोप

इसके अलावा, रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के प्रमुख किरिल दिमित्रीव ने उग्र आदान-प्रदान को “ऐतिहासिक” बताया. दिमित्रीव ने ट्रंप और जेलेंस्‍की के टकराव को अमेरिकी नीति में बदलाव का संकेत बताया. वहीं, रूस की अंतर्राष्ट्रीय मानवीय सहयोग एजेंसी के प्रमुख येवगेनी प्रिमाकोव ने ज़ेलेंस्की पर टकराव के मद्देनजर हिंसा भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने टेलीग्राम पर लिखा कि “हर किसी ने सब कुछ देखा. मैं केवल उस पर ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा जो कीव शासन की प्रकृति में है: उकसावे, खूनी उकसावे.”

इसे भी पढें:-‘धन्यवाद अमेरिका’, ‘धन्यवाद अमेरिकी राष्ट्रपति’, ट्रंप के साथ झड़प के बाद बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

Latest News

Pakistan: प्रवर्तन एजेंसियों को मिली बड़ी सफलता, पंजाब प्रांत में 20 आतंकी गिरफ्तार

Pakistan: पाकिस्तान की प्रवर्तन एजेंसियों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पाकिस्तानी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पंजाब प्रांत में...

More Articles Like This