आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ से दुखद खबर सामने आई है. यहां एक बारात के समय शादी की शुखियों में उस समय उदासी का साया छा गया, जब सजावट वाले गमला में करंट उतरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और दूल्हा बेहोश हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
11 हजार लाइन से छू गया सजावट वाला गमला
यह घटना आजमगढ़ जिले के बरहद इलाके में शनिवार की रात हुई. बताया जा रहा है कि एक बारात जा रही थी. बाराती नांचते-गाते हुए खुशियों की मस्ती में चूर होकर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक दूल्हे की बग्घी के साथ सजावट वाले गमला 11000 वोल्ट के तार से छू गया. इससे पूरी बग्धी में करंट उतर गया.
करंट से दो मजदूरों की मौत, दूल्हा हुआ बेहोश
करंट उतरते ही बारात में शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई. करंट की जद में आने से सजावट का गमला लेकर जा रहे दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दूल्हा बेहोश हो गया.
पुलिस ने रविवार को घटना की जानकारी हुए बताया कि इस दुर्घटना शनिवार की रात हुई. पुलिस ने बताया कि मेहनगर थाना क्षेत्र के कुसमीलिया गांव से बारात बरदह थाना क्षेत्र के भैसकुर गांव आनी थी.
पुलिस के मुताबिक
पुलिस के मुताबिक, रास्ते में बारातियों के नाश्ता करने के बाद दूल्हा बग्घी पर बैठा, जिसके बाद बारात भैसकुर गांव के लिए आगे बढ़ी. इसी दौरान कुछ मजदूर सिर पर सजावटी ‘लाइट’ वाला गमला लेकर चल रहे थे. तभी गमला 11,000 वोल्ट के तार से छू गया और गमले सहित बग्घी में करंट उतर गया.
पुलिस ने बताया कि करंट लगने से मेहनगर के जवाहर नगर वार्ड निवासियों गोलू (17 वर्ष) और मंगरु (25 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हा बेहोश हो गया. इस घटना से बारात में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच कर रही है.