Aaj Ka Rashifal, 03 March 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 03 मार्च दिन सोमवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…
मेष राशि– मेष राशि के जातकों के चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. दोस्तों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे. आप कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों में पूरा ध्यान दें. आप अपने घर के कामों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे.
वृषभ राशि– वृषभ राशि के जातको को अपने अनुभवो का लाभ मिलेगा. भाई व बहन के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी दूर होगी. पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहे वाद विवाद से आपको छुटकारा मिलेगा.
मिथुन राशि– मिथुन राशि के जातक को कोई एक साथ कई काम हाथ लगने से उनकी व्याकाग्रता बढ़ेगी. आप अपने महत्वपूर्ण कामों को पूरा करेंगे. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.
कर्क राशि– कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन मिला जुला रहने वाला है. आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है. आपको कुछ विशेष व्यक्तियों का मार्गदर्शन मिलेगा, लेकिन आप अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें.
सिंह राशि– सिंह राशि के जातकों के मान सम्मान में वृद्धि होगी. यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गयी थी, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है. आप अपने कामों को कल पर टालने से बचें.
कन्या राशि– कन्या राशि के जातको को एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आपको अपने आत्मविश्वास को मजबूत करना होगा. बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी अच्छी स्कीम में धन लगा सकते हैं.
तुला राशि– तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ नया करने के लिए रहेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. जो लोग रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें कोई सूचना सुनने को मिल सकती है.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जातकों के रिश्ते में टेंशन रहने से समस्याएं बढ़ेगी. पारिवारिक मामलों को आप घर में रहकर ही निपटाये, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है. सिंगल लोगों की लिए कोई बेहतर रिश्ता आ सकता है.
धनु राशि- धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन मिला-जुला रहने वाला है. आपको अपने किसी लिए गए निर्णय के लिए पछतावा होगा. परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को आप पूरा करने की कोशिश करेंगे.
मकर राशि– मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन खर्चा भरा रहने वाला है. आप किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में बेवजह ना बोले. आप अपनी मनपसंद चीजों का आनंद लेंगे. आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है.
कुंभ राशि– कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को थोड़ा सतर्क रहना होगा. आपका कोई सहयोगी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है.
मीन राशि- मीन राशि के जातकों को आज अपने कामों पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि उन्हें कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. आप कार्य क्षेत्र में अपने मन में नकारात्मक विचारों को बिल्कुल ना रखें.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)