Maharashtra Crime: नाबालिग ने 6 साल की बहन की कर दी हत्या

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां नालासोपारा इलाके में एक नाबालिग ने अपने 6 साल की कजिन बहन की हत्या कर दी है. आज पुलिस आरोपी नाबालिग को कोर्ट में पेश करेगी.

नाबालिग को लगता था उससे कम प्यार करते हैं परिवार के लोग
प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मुंबई से सटे नालासोपारा के पेल्हार पुलिस स्टेशन के हद की है. यहां एक 13 वर्षीय नाबालिग ने अपने 6 वर्षीय कजिन बहन की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि उसे लगता था कि परिवार के लोग उससे कम प्यार करते हैं. नाबालिग आरोपी को लगता था कि पड़ोस के लोग भी उससे प्यार नहीं करते और उसे हमेशा अनदेखा कर दिया जाता है.

हत्या से पहले आरोपी नाबालिग ने देखी ये फिल्म
नाबालिक बच्चे ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने एक फिल्म देखी थी जो मुंबई में 1960 के दशक में मुंबई में हो रही सीरियल किलर पर आधारित थी. फिल्म का नाम रमन राघव था. हत्या से पहले लड़के ने मुंबई के सीरियल किलर पर आधारित रमन राघव नाम की फिल्म देखी थी.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मुंबई अहमदाबाद हाईवे के पास हुई, जहां नाबालिग पहले अपने कजिन को एक सुनसान जगह पर ले गया और गला घोट कर उसकी हत्या करने के बाद पत्थर से उस पर वार किया.

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को लड़की के पिता उसे लेकर स्कूल से घर आए थे. उसके बाद बच्चे शाम को एक साथ खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक बच्ची के लापता होने के बाद परिजनों ने खोज शुरू की, जिसमें एक सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पता चला कि 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को लेकर पहाड़ों की तरफ जा रहा था. उससे पूछा गया कि लड़की कहां है?

लड़के ने बताया कि उस लड़की की दो अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी, जिसके बाद परेशान परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने लड़के से पूछताछ शुरू की और लगातार उसके बदलते बयानों के आधार पर आखिरकार यह पता कर लिया कि इस बच्चे ने अपने कजिन की हत्या की है. इस संबंध में पेल्हार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी ने बताया कि बच्चा फिलहाल अपने परिवार के पास है और आज उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा. उधर, इस घटना को लेकर हर कोई हैरान हैं.

Latest News

इस्राइल: हाइफा में चाकू से हमला, एक व्यक्ति की मौत, 4 घायल, हमलावर ढेर

इस्राइल: सोमवार को उत्तरी इस्राइल के शहर हाइफा में चाकू से किए गए हमले में एक 60 वर्षीय व्यक्ति...

More Articles Like This