डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस करना जेलेंस्की को पड़ा महंगा, अमेरिका ने रोकी सैन्य सहायता

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: पिछले दिनों व्‍हाइट हाउस में हुई बहस के बाद अमेरिका ने यूक्रेन को तगड़ा झटका दिया है. अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्‍य मदद को रोक लगा दी है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप का ये कदम यूक्रेनी राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की के लिए खतरे की घंटी मानी जा रही है. सोमवार को व्‍हाइट हाउस के एक अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में यूक्रेनी राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की के साथ हुई बहस के बाद यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्‍य सहायता रोकने का आदेश दिया है.

शांति समझौते के लिए दवाब बनाने की कोशिश

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति समझौते पर पहुँचने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. राष्‍ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की भी उस लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हों.

अधिकारी ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी सहायता रोक रहे है और इसकी समीक्षा कर रहे हैं कि यह शांति समझौता में मदद करेगा. एक अन्‍य अधिकारी ने बताया कि यह रोक उन सभी सैन्‍य उपकरणों पर लागू होगी जो अभी यूक्रेन को दिए नहीं गए हैं. यानी जो हथियार अमेरिका की ओर से यूक्रेन को मिल चुके हैं, अभी भी वह उनका इस्‍तेमाल कर सकता है.

ट्रंप और जेलेंस्‍की में हुई थी बहस

मालूम हो कि बीते तीन साल से रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस युद्ध को जल्द से जल्द ख़त्म करने की बात कही है. जंग को रोकने को लेकर हाल ही में डोनाल्‍ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बैठक हुई थी. हालांकि, इस बैठक में राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वांस और वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हो गई थी. अब बहस के बाद अमेरिका ने यूक्रेन के खिलाफ ये कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप पर ड्रैगन का पलटवार, अमेरिकी उत्पादों पर लगाया 15% तक अतिरिक्त टैरिफ

 

Latest News

दिल्ली में पंखे से लटका मिला बीजेपी नेता का शव, जांच में जुटी पुलिस

BJP Leader Death: राष्‍ट्रपति‍ राजधानी दिल्‍ली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां यमुना विहार स्थित...

More Articles Like This