भारतीय स्टार्टअप्स ने फरवरी में जुटाए 1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर, औसत मूल्यांकन 83.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर रहा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
ट्रैक्ससीएन के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय स्टार्टअप ने फरवरी 2025 में 83.2 मिलियन अमरीकी डालर के औसत मूल्यांकन पर कुल 1.65 बिलियन अमरीकी डालर (करीब 14,418 करोड़ रुपये) का वित्त पोषण जुटाया. आकड़ों से पता चला है कि इससे वित्त वर्ष 2025 (अप्रैल-फरवरी) में कुल फंडिंग 2,200 राउंड में 25.4 बिलियन अमरीकी डालर हो गई.
फरवरी का आंकड़ा जनवरी 2025 में कुल फंडिंग में 1.38 बिलियन अमरीकी डालर से 19.5% की वृद्धि दर्शाता है. साल-दर-साल आधार पर, धन जुटाने की कुल राशि फरवरी 2024 में सुरक्षित 2.06 बिलियन अमरीकी डालर से कम थी. देश की स्टार्टअप राजधानी बेंगलुरु में उद्यमियों ने 2 मिलियन अमरीकी डालर के औसत राउंड साइज के साथ 353 मिलियन अमरीकी डालर का फंड हासिल किया.
फरवरी में फिनटेक फर्म ऑक्सीजो ने सबसे ज्यादा फंडिंग जुटाई, जिसने पारंपरिक ऋण में 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए। इसके बाद ऑनलाइन बी2बी प्लेटफॉर्म उड़ान ने सीरीज जी इक्विटी फंडिंग राउंड में 75 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए, जिसका नेतृत्व एमएंडजी पीएलसी ने किया. अन्य प्रमुख फंड जुटाने वाली कंपनियों में स्पॉटड्राफ्ट, कैशफ्री पेमेंट्स, जेटा और जिनीमोड शामिल हैं.
ट्रैक्ससीएन के अनुसार, फरवरी 2025 में औसत राउंड साइज 1.92 मिलियन अमेरिकी डॉलर था. 2025 के दूसरे महीने में कुछ उल्लेखनीय व्यावसायिक अधिग्रहण हुए. हेड डिजिटल वर्क्स ने अड्डा52 की पैरेंट डेल्टाटेक गेमिंग को 491 करोड़ रुपये में खरीदा. बेंगलुरु स्थित SaaS (सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस) फर्म परफियोस ने धोखाधड़ी का पता लगाने वाले प्लेटफॉर्म क्लेरी5 का अधिग्रहण किया,
जबकि मोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (एमओ अल्ट्स) ने मेगाफाइन फार्मा में 460 करोड़ रुपये में बहुमत हिस्सेदारी हासिल की. ट्रैक्ससीएन के आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन महीने में कुल 16 आईपीओ सूचीबद्ध किए गए, जिनका औसत आईपीओ बाजार पूंजीकरण 26.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर था। कुछ उल्लेखनीय लिस्टिंग में हेक्सावेयर, एजेएक्स, केन इंडिया, डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल और रॉयल आर्क शामिल हैं.
शार्क रितेश अग्रवाल, अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता और पीयूष बंसल निवेशकों की सूची में सबसे आगे रहे। वीसी फर्मों में – ब्लूम वेंचर्स, एक्जिमियस वेंचर्स, यूनिकॉर्न इंडिया वेंचर्स, पीक XV, एक्सेल और नेक्सस वेंचर पार्टनर्स ने सबसे ज्यादा फंड जुटाए. भारतीय स्टार्टअप्स ने 2024 में कुल 30.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए, जो 2023 में जुटाए गए 32.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर से 6.5 प्रतिशत कम है.
Latest News

दिल्ली में पंखे से लटका मिला बीजेपी नेता का शव, जांच में जुटी पुलिस

BJP Leader Death: राष्‍ट्रपति‍ राजधानी दिल्‍ली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां यमुना विहार स्थित...

More Articles Like This