फरवरी में भारत के व्हाइट-कॉलर जॉब मार्केट में 4 प्रतिशत की वृद्धि: Report

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट जैसे सेक्टरों में भर्ती की बढ़ती मांग के चलते भारत के व्हाइट-कॉलर जॉब मार्केट में फरवरी में 4 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर्ज की गई है. नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है.

AI-ML सेक्टर में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री ने 20 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की। पिछले साल फरवरी में इस सेक्टर में 3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी. रियल एस्टेट सेक्टर में भी 9% की बढ़त दर्ज की गई, जिससे पता चलता है कि 2024 में प्रभावित सेक्टर अब रिकवरी कर रहे हैं.

कोर सेक्टरों का मिला-जुला प्रदर्शन

FMCG: 8 प्रतिशत वृद्धि
फार्मा: 5 प्रतिशत बढ़ोतरी
ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर: 2 प्रतिशत वृद्धि
बैंकिंग सेक्टर: 6 प्रतिशत की गिरावट
आईटी सेक्टर: कुल मिलाकर स्थिर रहा, लेकिन जयपुर (+19 प्रतिशत) और कोयंबटूर (+10 प्रतिशत) जैसे उभरते शहरों में सुधार दिखा.

खुदरा क्षेत्र में गिरावट

हालांकि खुदरा (रिटेल) सेक्टर में 4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, लेकिन कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (+25 प्रतिशत), गारमेंट्स और एक्सेसरीज़ (+15 प्रतिशत), और ब्यूटी व वेलनेस (+13 प्रतिशत) जैसे सब-सेक्टर्स में मजबूती आई, खासकर फ्रेशर्स की भर्ती में.

तकनीकी क्षेत्रों में विशेषज्ञों की मांग में जबरदस्त उछाल

डेटा साइंटिस्ट्स: +76 प्रतिशत
मशीन लर्निंग इंजीनियर्स: +70 प्रतिशत
सर्च इंजीनियर्स: +52 प्रतिशत
सिक्योरिटी कंसल्टेंट्स: +44 प्रतिशत

फ्रेश ग्रेजुएट्स और सीनियर प्रोफेशनल्स की भर्ती में वृद्धि

फ्रेश ग्रेजुएट्स की भर्ती स्थिर रही, लेकिन हॉस्पिटैलिटी (+23 प्रतिशत) और टेलीकॉम (+11 प्रतिशत) सेक्टर में अवसर बढ़े। 16 साल से अधिक अनुभव वाले सीनियर प्रोफेशनल्स की भर्ती 15 प्रतिशत बढ़ी. वहीं, ₹20 लाख से अधिक वार्षिक वेतन वाली नौकरियों में 21 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.

Latest News

दिल्ली में पंखे से लटका मिला बीजेपी नेता का शव, जांच में जुटी पुलिस

BJP Leader Death: राष्‍ट्रपति‍ राजधानी दिल्‍ली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां यमुना विहार स्थित...

More Articles Like This