PM Modi Uttarakhand Visit: 6 मार्च को उत्तराखंड दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री, मुखवा में करेंगे मां गंगा की आरती

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को उत्तरकाशी जिले का दौरा करेंगे. इस दौरान वो मुखवा में गंगा आरती भी करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर शासन प्रशासन तैयारियों में जुटा है. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी करीब 2 घंटे तक मुखवा में रहेंगे.

पीएम मोदी के प्रस्तावित एक दिवसीय दौरे के कार्यक्रम को लेकर उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मेहरबान सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में चर्चा की गई. जिसके तहत पीएम मोदी 6 मार्च को सुबह 8 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से हर्षिल पहुंचेंगे. जहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद फिर मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना करने के बाद वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

पूरी हुई फ्लैग-ऑफ की तैयारियां

हालांकि इससे पहले पीएम मोदी का कार्यक्रम 27 फरवरी को प्रस्तावित था, लेकिन खराब मौसम के चलते इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. वहीं, पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर भारत-चीन सीमा अंतर्गत दो अनछुए ट्रैक के फ्लैग-ऑफ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

निकाली जाएगी बाइक रैली

भारत चीन सीमा से सटे नेलांग, जादुंग, सोनम और अनछुए पर्यटन स्थलों में साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए मोटरबाइक रैली और एटीवी-आरटीवी रैली को भी हर्षिल से फ्लैग ऑफ किए जाने की तैयारियां की जा रही हैं. भारतीय सेना की तरफ से हर्षिल से जादुंग तक मोटर बाइक रैली निकाली जाएगी. वहीं, आईटीबीपी मुलिंग ला बेस तक ट्रैकिंग अभियान चलाएगी.

ये भी पढ़ें:-लंदन पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, UK और आयरलैंड के 6 दिवसीय दौरे में होनी है कई बड़ी डील

 

Latest News

IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, अजेय रहते फाइनल में बनाई जगह

भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. भारत...

More Articles Like This