Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने खुद को इमीग्रेशन, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के मामले में तेज और निरंतर कार्रवाई का क्रेडिट दिया है. संबोधन के शुरुआत में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ‘अमेरिका इज बैक’.
ट्रंप ने कहा कि 6 सप्ताह पहले, मैंने इस कैपिटल के गुंबद के नीचे खड़े होकर अमेरिका के स्वर्ण युग की सुबह की घोषणा की थी. उसी पल से अमेरिका के इतिहास में महान और सबसे सफल युग को सुनिश्चित करने के लिए तेज और अथक कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि हमने पिछले 43 दिनों में उतना हासिल किया है जितना अधिकांश प्रशासनों ने 4 या 8 वर्षों में हासिल किया और हम तो अभी शुरुआत कर रहे हैं.
लोगों ने मुझे काम करने के लिए चुना
राष्ट्रपति ने कांग्रेस में कहा कि अमेरिका की भावना, गर्व और आत्मविश्वास वापस आ गया है. अमेरिकी सपना अजेय है और हमारा देश वापसी की कगार पर है. उन्होंने कहा कि पिछले 6 हफ्ते में मैंने लगभग 100 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं और 400 से अधिक कार्यकारी कार्रवाई की है. हमारे अद्भुत देश में कॉमन सेंस, सुरक्षा, आशावाद और धन को बहाल करने के लिए काम किया जा रहा है. ट्रंप ने कहा कि लोगों ने मुझे काम करने के लिए चुना है और मैं कर रहा हूं.
बाइडेन पर भी निशाना
इसी बीच पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा कि हमने हथियार वाली सरकार को खत्म कर दिया है जहां एक मौजूदा राष्ट्रपति को मेरे जैसे अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पर क्रूरतापूर्वक मुकदमा चलाने की अनुमति है. हमने अमेरिका में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता वापस ला दी है. राष्ट्रपति पद पर बैठने के कुछ ही घंटों के भीतर, मैंने हमारी दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी.
अमेरिकी सेना और सीमा गश्ती दल की तैनात
राष्ट्रपति ने अपने कामों को गिनवाते हुए आगे कहा कि मैंने हमारे देश पर आक्रमण को रोकने के लिए अमेरिकी सेना और सीमा गश्ती दल को तैनात किया और उन्होंने क्या शानदार काम किया है. साथ ही हमने अपने पब्लिक स्कूलों से आलोचनात्मक नस्ल सिद्धांत के जहर को हटा दिया है. मैंने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिससे यह अमेरिकी सरकार की आधिकारिक नीति बन गई कि केवल दो जेंडर हैं, पुरुष और महिला.
टैरिफ से समझौता नहीं
वहीं, टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि चाहे अमेरिका का मित्र देश या या फिर दुश्मन, वह टैरिफ को लेकर कोई भी समझौता नहीं करेंगे. जो भी टैरिफ हम पर अन्य देशों द्वारा लगाए जाएंगे, हम उन पर उतना ही टैरिफ लगाएंगे. हम अपने डिफेंस इंडस्ट्रियल बेस को बढ़ावा देने के लिए, हम कमर्शियल और सैन्य जहाज निर्माण समेत अमेरिकी जहाज निर्माण उद्योग को पुनर्जीवित करने जा रहे हैं. जिसके लिए मैं आज रात घोषणा कर रहा हूं कि हम व्हाइट हाउस में जहाज निर्माण का एक नया कार्यालय बनाएंगे और इस उद्योग को अमेरिका में लाने के लिए विशेष टैक्स प्रोत्साहन देंगे.”
इसे भी पढें:-MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी को लिखा पत्र, UP में अंसल प्रोजेक्ट्स के गृह खरीदारों की शिकायतों पर जांच की मांग