UP विधानसभा में पान मसाला-गुटका पर लगा बैन, इसलिए लिया गया फैसला

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र जारी है. इस बीच मंगलवार को यूपी विधानसभा में एक अजीब घटना देखने को मिली थी. दरअसल, विधानसभा के मुख्य दरवाजे पर किसी विधायक ने पान मसाला खाकर थूक दिया था. इसका वीडियो भी सामने आया, जिसपर यूपी विधानसभा के अध्यक्ष ने कहा कि जिसने भी किया गलत किया है.

उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह कार्पेट पर थूके गए पान मसाले की सफाई करते नजर आ रहे हैं. विधानसभा में उन्होंने इसकी चर्चा भी की थी. इस बीच आज एक फैसला लेते हुए यूपी विधानसभा परिसर में पान मसाला, गुटका पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही गुटखा खाते हुए पकड़े जाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा.

वंदे मातरम पर खड़े नहीं होने वालों पर क्या बोले स्पीकर
वहीं, यूपी विधानसभा में वंदे मातरम के समय खड़े न होने को लेकर स्पीकर सतीश महाना ने विधानसभा में अपनी बात कही. उन्होंने विधायकों को संविधान के नाम पर दिलाई गई शपथ को याद दिलाया. उन्होंने वंदे मातरम का आदर न करना भारत के संविधान का सम्मान न करने की बात कही, साथ ही उन्होंने सदस्यों से अनुरोध किया कि भविष्य में ऐसा न हो. स्पीकर ने कहा कि दोनों लॉबी के विजुअल्स उनके पास है.

विधानसभा अध्यक्ष ने की अपील
मालूम हो कि मंगलवार को यूपी विधानसभा में किसी सदस्य ने पान मसाला खाकर थूक दिया था. इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी सदस्य ने विधानसभा के अंदर पान मसाला खाकर गंदगी फैलाई है. उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि मैं किसी सदस्य का व्यक्तिगत तौर पर नाम नहीं लूंगा, लेकिन मैंने सीसीटीवी में उन्हें देखा है. वह खुद यहां आकर मुझसे मिल लें. इसके साथ ही उन्होंने अन्य सदस्यों से अपील की है कि वह इस बात को समझें कि सदन सभी का है.

मालूम हो कि सदन में विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से इस बात का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारे विधानसभा के इस हॉल में किसी माननीय ने पान मसाला खाकर वहीं पर अपनी सेवाएं दे दी थीं. मैं आया था तो मैंने उसे साफ भी करवाया है और मैंने वीडियो में उस सदस्य को देख भी लिया है. मैं किसी व्यक्तिगत को अपमानित नहीं करना चाहता, इसलिए उनका नाम नहीं ले रहा हूं. मेरा सभी सदस्यों से ये निवेदन है कि किसी भी अपने साथी या अन्य को ऐसा करते हुए देखें तो उसे रोक दें.”

Latest News

सत्ता बचाने के लिए ट्रेड वॉर कर रहें ट्रूडो, कनाडाई प्रधानमंत्री से फोन पर बातचीत के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप

US Canada Trade War: अमेरिका ने हाल ही कनाडा समेत कई देशों के लिए अतिरिक्‍त टैरिफ लागू किया है,...

More Articles Like This