Justin Trudeau ने अमेरिकी टैरिफ को बताया मूर्खतापूर्ण, कहा- कनाडा पर कब्जा करना चाहते हैं ट्रंप

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Justin Trudeau: अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने हाल ही में चीन कनाडा समेत कई देशों पर अतिरिक्‍त टैरिफ लागू किया है; साथ ही भारत पर भी दो अप्रैल से लागू करने की बात कही है. ऐसे में अमेरिका के इस फैसले को कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बहुत मूर्खतापूर्ण बताया है. कनाडाई प्रधानमंत्री ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति कनाडा के खिलाफ व्यापार युद्ध शुरू करते हुए रूस को खुश कर रहे हैं.

एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा कि ट्रंप के 25 प्रतिशत टैरिफ के जवाब में कनाडा 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक अमेरिकी सामानों पर जवाबी टैरिफ लगाएगा.

पुतिन को खुश करने में जुटे ट्रंप

कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा कि आज संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपने सबसे करीबी साथी और सहयोगी, अपने सबसे करीबी दोस्त कनाडा के खिलाफ व्यापार युद्ध शुरू किया. साथ ही वो झूठ बोलने वाले, हत्यारे तानाशाह व्लादिमीर पुतिन को खुश करते हुए रूस के साथ सकारात्मक रूप से काम करने की बात कर रहे हैं. इसका मतलब समझो.

तीन सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों पर अमेरिका ने लगाया टैरिफ

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने वाशिंगटन के तीन सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों के खिलाफ टैरिफ लगाया, जिसमें मेक्सिको, कनाडा और चीन शामिल है. ऐसे में इन सभी देशों में वित्तीय बाजारों को लेकर संकट में पड़े हुए है. दरअसल, ट्रंप ने मैक्सिकन और कनाडाई आयात पर 25 प्रतिशत कर या टैरिफ लगा दिया. हालांकि उन्होंने कनाडाई ऊर्जा पर लेवी को 10 प्रतिशत तक सीमित कर दिया.

ट्रूडो ने ट्रंप पर लगाया ये आरोप

ट्रूडो ने गुस्से में अमेरिकी राष्‍ट्रपति पर आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रंप कनाडाई अर्थव्यवस्था का पूरी तरह पतन चाहते हैं, क्योंकि इससे कनाडा को अमेरिका में मिलाना आसान हो जाएगा, लेकिन ऐसा कभी होने वाला नहीं है. हम कभी भी 51वें राज्य नहीं बनेंगे. वहीं, मंगलवार को अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने नरमी के संकेत देते हुए कहा कि शुल्क को रोका नहीं जाएगा, लेकिन ट्रंप कुछ समझौता कर लेंगे.

इसे भी पढें:-Sunita Williams: इस दिन धरती पर वापस लौटेंगी सुनीता विलियम्स, नासा ने दी जानकारी

Latest News

ऐसी गलती अस्वीकार्य… विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर ब्रिटेन गंभीर

UK News: भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर इस समय लंदन में हैं. यहां विदेश मंत्री की सुरक्षा में...

More Articles Like This