South Korea: दक्षिण कोरियाई लड़ाकू विमान ने गुरुवार को एक प्रशिक्षण के दौरान गलती से रहवासी इलाके में लगातार आठ बम गिराए, जिससे सात लोग घायल हो गए. वायु सेना के एक बयान के मुताबिक, केएफ-16 लड़ाकू विमान द्वारा छोड़े गए एमके-82 बम असामान्य रूप से फायरिंग रेंज के बाहर गिरे, जिससे नागरिकों को क्षति हुई. हालांकि इस मामले की जांच की जा रही है.
जांच के लिए गठित होगी समिति
दरअसल, वायु सेना ने कहा कि दुर्घटना क्यों हुई? इसकी जांच करने और नागरिकों को हुए नुकसान की जांच करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लड़ाकू विमान सेना के साथ वायु सेना के संयुक्त लाइव-फायरिंग अभ्यास में भाग ले रहा था. तभी यह दुर्घटना हो गई. हालांकि इसके लिए वायु सेना ने माफी भी मांगी है. साथ ही घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद जताई.
पीड़ितों के लिए मुआवजे और अन्य आवश्यक कदम उठाए जाएंगे
वायु सेना के बयान में कहा गया कि पीड़ितों के लिए मुआवजे के साथ ही अन्य आवश्यक कदम उठाने की सक्रियता काम किया जा रहा है. हालांकि बयान में इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि ये दुर्घटना कहां हुई, लेकिन दक्षिण कोरियाई मीडिया के मुताबिक, दुर्घटना उत्तर कोरिया की सीमा के करीब एक शहर पोचेन में हुई, जिसमें पांच नागरिक और दो सैनिक घायल हुए हैं. इस हादसे में घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन जान को कोई खतरा नहीं है. धमाके में सात इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं.
इसे भी पढें:-PM Modi Uttarakhand Visit: पीएम मोदी का उत्तराखंड का दौरा आज, मुखवा में करेंगे मां गंगा की पूजा-अर्चना