गुरदासपुरः पंजाब से भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. यहां बुधवार की देर रात गुरदासपुर जिले के बटाला के गांव सेखवां के निकट हुए सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पराली की गाठें खुलकर कार के ऊपर गिरी
मिली जानकारी के मुताबिक, बटाला के अधीन आते गांव सेखवां के पास बुधवार की देर रात एक ट्रॉली पर पराली की गाठें लदी हुई थी. अचानक गाठें खुलकर नीचे एक कार के ऊपर गिर गई, जिससे कार एक दूसरी कार से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायलों बटाला के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर दो व्यक्तियों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने अमृतसर रेफर कर दिया. मृतकों में दो सगे साढू बताए जा रहे है.
डीएसपी हरि कृष्ण ने बताया
इस संबंध में डीएसपी हरि कृष्ण ने बताया कि बुधवार की रात गांव सेखवां के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली डैंप से सड़क पर चढ़ रही थी. जिस पर पराली की गांठें लदी हुई थी. बटाला रोड से आ रही कार पर अचानक गाठें खुलकर गिर गई. इसके बाद कादियां की तरफ से आ रही अन्य कार के साथ टकरा गई.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
इस हादसे में सुरजीत सिंह निवासी गांव पंजगराईयां व राजेश निवासी मिश्रापुरा (दोनों साढू) और कर्ण कुमार निवासी गांव गोहत की मौत हो गई, जबकि 6 व्यक्ति सरवन कुमार, गुरप्रीत सिंह, सरबजीत सिंह, सुरेश कुमार, रमेश कुमार और सरवन लाल घायल हो गए.
घायलों में दो की हालत गंभीर होने के चलते अमृतसर रेफर कर दिया गया. मृतकों में ट्रैक्टर-ट्राली का चालक भी बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है.