फतेहपुरः आपके संज्ञान में आएदिन छोटे बच्चों के झगड़े आते होंगे, लेकिन अधिकांश ये झगड़े बच्चों के हाथपाई के होते हैं, लेकिन यूपी के फतेहपुर से बच्चों की हैरान करने वाली वारदात सामने आ रही है. यहां दो नाबालिगों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर एक नाबालिग को घायल कर दिया. गंभीर अवस्था में बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस आरोपी नाबालिगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हैं.
चाकू से हमले में शिवा गंभीर रूप से घायल
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के मुसाफा गांव में बीते बुधवार की देर रात करीब 12 बजे पीछा कक्षा पांचवी के छात्र 12 वर्षीय शिवा पांडेय पर लगभग उसी के उम्र के दो नाबालिगों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया है कि यह घटना उस समय हुई, शिवा गांव में हो रही रासलीला देखकर घर लौट रहा था.
“मुझे तो पैसे वापस नहीं करोगे, इन्हें इलाज में लगा लो”
इस हमले में शिवा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी गर्दन, पेट और हाथ में गंभीर चोटें आई. गंभीर हालत में उसका इलाज आजाद अस्पताल में चल रहा है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हमले की वजह पैसे से जुड़ा विवाद था. आरोप है कि घायल बच्चे के पिता ने आरोपी बच्चों में से एक के चाचा से उधार लिया था. इस हमले के दौरान एक आरोपी बच्चे ने कहा, “मुझे तो पैसे वापस नहीं करोगे, इन्हें इलाज में लगा लो.”
थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया
इस संबंध में बकेवर थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि बच्चे साथ में रासलीला देखकर निकले थे और सभी समान उम्र के हैं. घायल बच्चे के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपी नाबालिगों को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)