उम्र केवल एक नंबर है, मैं इसका परफेक्ट उदाहरण हूं…, अपने 70वें जन्मदिन पर बोले Anupam Kher

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Anupam Kher Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने इस खास दिन पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर खेर ने बताया कि वह इस बार हरिद्वार में परिवार के साथ खास अंदाज में जन्मदिन मनाएंगे. खेर ने यह भी बताया कि वह अब खुद को यंग महसूस करते हैं.

जन्मदिन के अवसर पर अनुपम खेर ने एक वीडियो मोंटाज शेयर करते हुए बताया कि वह ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने ज्यादातर अपनी उम्र से बड़े किरदारों को पर्दे पर उतारा है. वह ‘एज इज जस्ट ए नंबर’ का उदाहरण हैं.

आप सभी की शुभकामनाओं की जरूरत है

अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, “आज मेरा 70वां जन्मदिन है, जिस शख्स ने फिल्मों में 28 साल की उम्र में 65 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाई हो और फिर ज्यादातर अपनी उम्र से बड़े किरदारों में दिखा हो, उसकी जवानी तो अब शुरू हुई है! उम्र कैसे केवल एक नंबर है, मैं इसका परफेक्ट उदाहरण हूं. आप सभी की शुभकामनाओं की जरूरत है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

जन्मदिन स्पेशल और पूरी तरह से सनातनी होगा

अभिनेता ने यह भी बताया कि इस बार उनका जन्मदिन खास है. उन्होंने कहा, “मैं परिवार, दोस्तों के साथ हरिद्वार आ चुका हूं. इस बार जन्मदिन स्पेशल और पूरी तरह से सनातनी होगा.”

अनुपम खेर वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ का ट्रेलर हाल ही में जारी हो चुका है. आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) पर चर्चा करती फिल्म में अनुपम खेर के साथ ईशा देओल और अदा शर्मा, इश्वाक अहम भूमिका में हैं. विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी ‘तुमको मेरी कसम’ इंदिरा आईवीएफ चेन के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन से प्रेरित है, जो मनोरंजन के साथ एक गंभीर विषय पर रोशनी डालती है. ‘तुमको मेरी कसम’ के अलावा अनुपम खेर के पास प्रभास के साथ भी एक फिल्म है, जिसके टाइटल की घोषणा अभी निर्माताओं ने नहीं की है.

ये भी पढ़ें- PM Modi Gujarat Visit: दो दिवसीय दौरे पर आज फिर गुजरात जाएंगे PM मोदी, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Latest News

IND vs NZ: दुबई में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

ICC Champions Trophy 2025 Champion: 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा...

More Articles Like This