Ukraine: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अब शांति वार्ता के लिए तैयार हो गए है. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बातचीत की जगह भी बताई है. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी टीम अगले सप्ताह सऊदी अरब में औपचारिक रूप से पहली शांति वार्ता के लिए अमेरिका से बातचीत करेंगी.
बता दें कि इससे पहले भी रूस के खिलाफ चल रहे युद्ध में शांति के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में बातचीत हुई थी, लेकिन वाक असफल रही. लेकिन अब जेलेंस्की शांति वार्ता के लिए राजी है.
शांति में सबसे अधिक रुचि रखता है यूक्रेन
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि ‘‘ मैं शहजादे से मिलने के लिए सऊदी अरब जाने वाला हूं. उसके बाद मेरी टीम अमेरिकी भागीदारों के साथ काम करने के लिए सऊदी अरब में रहेगी. उन्होंने कहा कि यूक्रेन शांति में सबसे अधिक रुचि रखता है.
इसे भी पढें:-2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी