जेल से रिहा होंगे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल! कोर्ट ने दी बड़ी राहत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

South Korea: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. अदालत ने जेल से रिहा करने की उनकी अर्जी को स्‍वीकार कर लिया है. अब यून सुक के जेल से बाहर आ सकेंगे. बता दें कि करीब एक महीने पहले उन्हें सैन्य शासन लागू करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और चार्जशीट भी दाखिल की गई थी. यून सुक येओल को दक्षिण कोरिया के अभियोजकों ने पिछले महीने सैन्य शासन लागू करने के लिए महाभियोग के जरिए राष्ट्रपति पद से हटा दिया था.

योनहाप न्‍यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, सियोल मध्य जिला अभियोजन कार्यालय ने यून पर तीन दिसंबर को दिए गए एक आदेश के संबंध में विद्रोह का आरोप लगाया है, जिससे देश में भारी राजनीतिक उथल-पुथल मच गई थी.

यून सुक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को किया था खारिज

सैन्य शासन लागू करने का आदेश देने के लिए यून सुक को महाभियोग के जरिये राष्ट्रपति पद से हटाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. संवैधानिक अदालत अलग से इस मामले पर विचार कर रही है कि यून को राष्ट्रपति पद से आधिकारिक रूप से बर्खास्त किया जाए या फिर बहाल किया जाए.

हालांकि, कंजरवेटिव नेता यून ने खुद पर लगे आरोपों को दृढ़ता से खारिज किया है. यून सुक ने सैन्य शासन लागू करने का आदेश जारी करते हुए नेशनल असेंबली को “गुंडों का अड्डा” करार दिया था. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर कोरिया के समर्थकों और राष्ट्रविरोधी ताकतों को खत्म करने का संकल्प लिया था.

ये भी पढ़ें :- Donald Trump ने की सुनीता विलियम्स के बालों की तारीफ, अंतरिक्ष से वापसी के लिए Elon Musk को दिया ये काम

Latest News

विकास भारती बिशुनपुर में 4 दिवसीय औषधीय पौधों पर अभ्यास शिविर का किया गया आयोजन

विकास भारती बिशुनपुर में अखिल भारतीय वनौषधि अभ्यास मंडल टीम द्वारा 4 दिवसीय औषधीय पौधों पर अभ्यास शिविर का...

More Articles Like This