Holi 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज, शुक्रवार को मथुरा के बरसाना में होली महोत्सव में पहुंचे. यहां सजे मंच पर भव्य रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. सीएम योगी के मंच पर आते ही कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, शैलजकांत मिश्र, राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, पूरन प्रकाश विधायक आदि ने पटुका पहनकर स्वागत किया. बता दें कि बरसाना में आज लड्डू होली का कार्यक्रम है. कल लठमार होली खेली जाएगी. सीएम योगी ने रंगोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करने के साथ ही बरसाना में फूलों की होली भी खेली.
श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज से एक वीडियो सामने आई, जिसमें सीएम योगी भक्तों के ऊपर पुष्पवर्षा कर रहे हैं. इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. इस दौरान सीएम योगी ने रंगोत्सव 2025 के भव्य आयोजन में पधारे संतों का आभार जताया, साथ ही सभी को होली की बधाई दी. उन्होंने कहा कि समारोह से पहले राधारीनी के मंदिर में जाकर माथा टेका. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अब तो दिल्ली में भी आई रामभक्तों की सरकार आ गई है. अब यमुना मैया भी गंगा की तरह निर्मल होंगी.
#WATCH मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद आज मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं। हमारी ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की अगाध श्रद्धा की भूमि है और यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ का… https://t.co/nrpKlz5sYp pic.twitter.com/Z95kG98KHP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2025