अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की लेवल 2 ट्रेवल वार्निंग, कहा- इन जगहों पर जाने में बरते सावधानी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

USA: अमेरिकी विदेश विभाग ने तुर्क और कैकोस द्वीप समूह के यात्रियों के लिए लेवल 2 ट्रेवल वार्निंग जारी की है. हाई क्राइम रेट के कारण विभाग ने अमेरिकियों को द्वीपों की यात्रा करते समय अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

अमेरिकी रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रियों को तुर्क और कैकोस द्वीप समूह की यात्रा करने से पहले आवश्यक सावधानी बरतने के लिए आगाह किया गया है. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस बल के लिए नियम में भी कुछ बदलाव किए गए हैं, जो अपराधों का प्रभावी ढंग से जवाब देने की उनकी क्षमता को प्रभावित कर सकता है.

गलती से भी किया ये काम तो हो सकती है गिरफ्तारी

अमेरिकी पुलिस तुर्क और कैकोस द्वीप समूह में बंदूक और गोला-बारूद रखने पर प्रतिबंध लगाने वाले नियमों को सख्ती से लागू करती है. ऐसे में यदि कोई गलती से भी एक बुलेट भी लेकर आ जाता है, तो उसे गिरफ़्तारी, जेल या भारी जुर्माने भरना पड़ सकता है.

अमेरिकी विदेश विभाग ने दी ये हिदायत  

वहीं, विदेश विभाग द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी में कहा गया है कि हाल में ही कुछ अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है और उनके सामान में बंदूक की गोली पाई गई थी, जिसके कारण वो कई सप्ताह तक जेल से बाहर नहीं जा पाए थे. बता दें कि अमेरिका में ऐसे अपराधों में 12 साल या उससे अधिक की जेल हो सकती है. हालांकि कानून कुछ अपवादों और विवेकाधिकार की अनुमति देता है, लेकिन विदेश विभाग आपकी रिहाई की गारंटी नहीं दे सकता है.’

इन नियमों को पालन करने की दी गई सलाह 

  • रात के समय अकेले घूमने से बचें.
  • अपने होटल या घर का दरवाजा तब तक न खोलें जब तक आपको पता न हो कि कौन है.
  • डकैती के प्रयास का शारीरिक रूप से विरोध न करें.
  • आपको ढूंढने में सहायता करने के लिए स्मार्ट ट्रैवलर नामांकन कार्यक्रम (STEP) में रजिस्टर कराएं.
  • आपातकालीन स्थितियों के लिए आकस्मिक योजना बनाएं. यात्री चेकलिस्ट की समीक्षा करें.
  • नवीनतम यात्रा स्वास्थ्य जानकारी के लिए सी.डी.सी. की वेबसाइट पर जाएं.
  • यात्रियों को दृढ़तापूर्वक सलाह दी जाती है कि वे प्रस्थान से पहले यात्रा बीमा करवा लें.
  • अपने यात्रा बीमा एजेंट से निकासी सहायता, चिकित्सा बीमा और यात्रा रद्दीकरण कवरेज के बारे में पूछें.

इसे भी पढें:-दुनिया में तेजी से बदलते वैश्विक समीकरणों के बीच आकर्षण का केंद्र बना भारत, अब चीन भी नई दिल्ली के साथ मजबूत करना चाहता…

Latest News

Pakistan: कराची के अफगान बस्ती में बड़ा हादसा, मकान की छत गिरने से 6 लोगों की मौत

Pakistan: कराची के अफगान बस्‍ती में उस वक्‍त मातम पसर गया, जब एक मकान की छत गिरने से छह...

More Articles Like This