दिल्ली के राजघाट के पास बनेगा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह का स्मारक

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Manmohan Singh: भारत के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का स्मृति स्थल बनाये जाने की कवाद तेज हो गई है. दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का स्मृति स्थल बनाने के लिए उनके परिवार ने दिल्ली के राजघाट के पास एक जगह का दौरा किया. इस जगह को देखने के बाद उन्‍होंने वहां स्मृति स्थल को बनाने की मंजूरी दे दी.

इसी बीच परिवार के एक सदस्य ने बताया कि भारत के आर्थिक उदारीकरण के वास्तुकार मनमोहन सिंह का निधन 26 दिसंबर, 2024 को हुआ. वहीं, राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर महत्वपूर्ण नेताओं के स्मारकों के लिए भूमि को सीमित करने का निर्णय 2013 में पूर्व पीएम की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया था.

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग बनाएंगा सिंह का स्मारक

बता दें कि दिल्ली के निगमबोध घाट पर सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर उठे विवाद के बाद सरकार ने उनके स्मारक की कांग्रेस की मांग स्वीकार कर ली. दरअसल कांग्रेस ने कहा कि यह स्थान सिंह जैसे कद के नेता के अंतिम संस्कार के लिए उपयुक्त नहीं है. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय का भूमि एवं विकास कार्यालय उस भूमि के अधिकांश हिस्से का प्रभारी है जिस पर स्मारक बनाए गए हैं. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग सिंह का स्मारक बनाएगा.

दरअसल, स्मारक की प्रकृति के बारे में चिंताओं के चलते मंत्रालय को दो महीने से अधिक समय तक सिंह के परिवार से कोई संपर्क नहीं हुआ, लेकिन इसके लिए भूमि का आवंटन अंतिम रूप दे दिया गया था.

इन दिग्‍गज नेताओं के भी बनें स्‍मारक

आपको बता दें कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी साल 2018 में स्मारक बनाया गया था, जिसके लिए एक ट्रस्ट का गठन किया गया था. वहीं, सरकार ने यमुना से सटे राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक बनाने को भी मंजूरी दी है, जिनका अगस्त 2020 में निधन हो गया था. पूर्व प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों के स्मारक राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर हैं.

इसे भी पढें:-दुनिया में तेजी से बदलते वैश्विक समीकरणों के बीच आकर्षण का केंद्र बना भारत, अब चीन भी नई दिल्ली के साथ मजबूत करना चाहता…

Latest News

रूस ने पूरे यूक्रेन पर कब्जा नहीं किया, यह ‘काफी बड़ी रियायत’… राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेस्की की लगाई क्लास

US President Trump: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को खत्‍म करने के लिए अमेरिका लगातार कोशिश कर...

More Articles Like This