Alien Attack: धरती पर एलियन है या नहीं, ये सवाल हर किसी के मन में चलता रहता है, लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सकता है. हालांकि दुनियाभर के कुछ वैज्ञानिक का मानना है कि एलियन धरती पर पहले से ही मौजूद हैं, और यूएफओ भी है. इसी कड़ी में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने चेतावनी दी है कि एलियंस पृथ्वी पर आक्रमण कर सकते हैं.
उन्होंने दावा बताया कि ये एलियन, हॉलिवुड मूवी स्टार वार्स के स्लग जैसे खलनायक ‘जाबा द हट’ से मिलते जुलते हैं. दरअसल, ऑक्सफोर्ड के एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक प्रोफेसर टिम कूलसन का मानना है कि यदि बुद्धिमान अलौकिक जीवन मौजूद है, तो यह अत्यधिक उन्नत तकनीक के साथ फूले हुए, धीमी गति से चलने वाले डॉट्स के रूप में धरती पर आएंगे. ये संभवतः मानवता के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं.
धरती पर सम्राज्य विस्तार करेंगे एलियंस
टिम कूलसन एक पत्रिका में लिखा है कि यह मान लेना ‘पूरी तरह से तर्कसंगत’ है कि ब्रह्मांड में कहीं और बुद्धिमान जीवन मौजूद है. कूलसन का अनुमान है कि ये जीवन, इंसानों की तरह ही धरती पर अपनी ताकत बढ़ाने के लिए और साम्राज्य विस्तार करने के लिए यहां पर मौजूद संसाधनों का दोहन करने की कोशिश करने के साथ ही पृथ्वी को अपना अगला घर बनाने की कोशिश कर सकते है.
आसमान से गुजर रहे एलियन विमान
उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है कि हाई-टेक एलियन अंतरिक्ष यान पहले से ही पृथ्वी की ओर अंतरिक्ष के विशाल भू-भाग को पार कर रहे हैं, इसे किट बनाने वाले एलियंस नए घर की तलाश में हैं. ऐसे में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारे सौर मंडल में एलियन तकनीक दिखाई देती है, तो इसे अत्यधिक सावधानी से लिया जाना चाहिए.
एडवांस टेक्नोलॉजी मगर सुस्त
इस दौरान मानव सभ्यता को चेताने के साथ ही उन्होंने कहा कि ये एलियंस संभवतः तकनीक पर अत्यधिक निर्भर होंगे, जिसके चलते समय के साथ वे काफी सुस्त और धीमा हो जाएंगे. मशीन काफी हद तक गतिहीन बना दिया होगा, जिससे उनकी शारीरिक क्षमताएं कम हो गई होंगी.
इंसानों पर काबू करने की कोशिश कर सकते हैं एलियंस?
यदि विज्ञान की दृष्टि से हटकर देखा जाए, जो कूल्सन का यह सिद्धांत किसी कहानी की तरह है, क्योंकि उनका दावा है कि पृथ्वी पर उपनिवेश बनाने वाली अलौकिक सभ्यताओं की संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है, यह देखते हुए कि मनुष्यों ने ऐतिहासिक रूप से संसाधनों के लिए नए क्षेत्रों का विस्तार और विजय प्राप्त की है, कूलसन ने सुझाव दिया है कि यदि एलियंस धरती पर मौजूद हैं, तो इंसानों पर काबू करने की कोशिश कर सकते हैं.
इसे भी पढें:-दिल्ली के राजघाट के पास बनेगा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह का स्मारक