International Women’s Day 2025: आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) मनाया जा रहा है. आज का दिन महिलाओं के लिए समर्पित होता है. महिला दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ना, उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना पुरुषों के बराबर सम्मान दिलाना सशक्त बनने के लिए प्रेरित करना आदि है. इस अवसर पर वाराणसी के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में महिला श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर काशी विश्वनाथ मंदिर में महिलाओं के लिए खास तौर पर प्रवेश द्वार निर्धारित किया गया है. वो गेट नंबर 4 से प्रवेश कर रही हैं. इस पहल से महिलाओं को बिना किसी परेशानी के भगवान शिव का दर्शन करने के साथ ही पवित्र जलाभिषेक करने की सुविधा मिल रही है. इस दौरान मंदिर में होने वाली भीड़-भाड़ से भी उन्हें जूझना नहीं पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने आज महिलाओं को सौंपा अपने Social Media अकाउंट का जिम्मा, कहा- ‘हम महिला दिवस पर नारी शक्ति को करते हैं नमन’
आराम से दर्शन कर सकेंगी महिलाएं
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने कहा, “यह पहल एक मीडिया समूह के प्रस्ताव से सामने आई थी, जिसमें सुझाव दिया गया था कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाए. हमने तुरंत प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और गेट नंबर 4 को महिलाओं के लिए एक विशेष प्रवेश बिंदु के रूप में समर्पित करने का फैसला किया, जो आमतौर पर काशीवासियों के लिए आरक्षित है. यह व्यवस्था सुबह और शाम दोनों शिफ्टों में उपलब्ध होगा, जिससे महिलाएं आराम से मंदिर में जा सकेंगी. इसके अलावा, प्रस्ताव में स्वास्थ्य जांच सेवाओं का प्रावधान भी शामिल है, जो इस दिन महिलाओं के लिए उपलब्ध होगी.”
महिलाओं ने की पीएम मोदी, सीएम योगी की सराहना
शहर की महिलाओं ने इस कदम की सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया. स्थानीय निवासी कांति चौधरी ने कहा, ‘यह एक शानदार पहल है. आमतौर पर वाराणसी में रहने के कारण हम अक्सर भीड़ के कारण बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने का मौका चूक जाते हैं. लेकिन इस विशेष व्यवस्था से अब हमें शांतिपूर्वक पूजा करने का मौका मिला है. हम पीएम मोदी के आभारी हैं कि उन्होंने हमारे लिए यह संभव बनाया.’