दिल्लीः महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये, प्रस्ताव को CM रेखा गुप्ता ने दी मंजूरी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी वादों में से एक दिल्ली महिला समृद्धि योजना का शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा शुभारंभ किया गया. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक भत्ता मिलेगा. 8 मार्च को योजना के शुभारंभ के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

बोलीं- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
इस मौके पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इस संगठन की सोच को मैं सलाम करती हूं. कुछ सरकारें केवल बातें करती थी, लेकिन उन्होंने कभी कुछ किया नहीं. मैंने वो भी समय देखा है, जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं, लेकिन उनकी कैबिनेट में किसी दूसरी महिला का स्थान नहीं था. उनकी पार्टी में कोई दूसरी महिला कभी उभर नहीं पाई.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोगों ने अपनी ही महिला सांसद को अपने घर बुलाकर उनका अपमान किया, पर एकमात्र पार्टी मैंने देखी जो कहा, जो सोचा वो करके दिखाया. ना केवल महिला के विकास की बात की, बल्कि महिला को सीएम तक बनाया. उन्होंने कहा कि आज हमारा नेतृत्व हमारी पार्टी ने वो कर दिखाया कि प्रतीकात्मक नहीं, आज देश का बजट अगर निर्मला सीतारमण पढ़ेंगी तो दिल्ली का बजट रेखा गुप्ता पढ़ेगी.

क्या है दिल्ली महिला समृद्धि योजना?
दिल्ली महिला समृद्धि योजना मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना और महाराष्ट्र में लड़की बहिन योजना सहित अन्य भाजपा शासित राज्यों में किए गए प्रयासों के अनुरूप है. दिल्ली महिला समृद्धि योजना एक नकद योजना है, जिसकी घोषणा बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अपने चुनावी घोषणापत्र में की थी.

आज से शुरु हो जाएगी आवेदन की प्रक्रिया
इस महिला-केंद्रित योजना में महिला लाभार्थियों को वित्तीय सहायता के रूप में प्रति माह 2,500 रुपये देने का वादा किया गया है. यह योजना राष्ट्रीय राजधानी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की महिलाओं के लिए बनाई गई है. इस योजना की घोषणा के साथ ही इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी आज शुरू हो जाएगी.

Latest News

Chhattisgarh: पूर्व CM भूपेश बघेल के घर धमकी ED, 14 ठिकानों पर रेड

रायपुरः छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल के...

More Articles Like This