अश्लील गानों पर ठुमके लगाने वाले हो जाएं सावधान! वरना बिहार पुलिस बजा देगी आपका बैंड

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vulger Bhojpuri Song Ban In Bihar: इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) होने वाला है. इससे पहले बिहार पुलिस (Bihar Police) ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, बिहार में सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील और डबल मीनिंग वाले भोजपुरी गाने बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मुख्यालय की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि ये एक गंभीर सामाजिक समस्या बन गई है, जिससे महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ती है और बच्चों के मानसिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

अश्लील गाने बजाने वालों की खैर नहीं

8 फरवरी, शु्क्रवार को बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक सर्कुलर जारी कर सभी आईजी डीआईजी और रेलवे पुलिस को इस आदेश को लागू करने के निर्देश दिए हैं. सर्कुलर में कहा गया है कि इस अभियान के तहत उन लोगों की पहचान की जाए, जो सार्वजनिक जगहों पर अश्लील और डबल मीनिंग वाले भोजपुरी गाने बजाकर माहौल खराब करते हैं. इन गानों के कारण महिलाएं शर्मिंदगी और असुरक्षित महसूस करती हैं.

उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई

बिहार पुलिस के मुताबिक, जो भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करता है, उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने आम जनता से भी ये अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी कोई अश्लील भोजपुरी गाना बजाते दिखे, तो वो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें- Delhi: राजा भैया की मुश्किलें बढ़ीं, दर्ज हुई FIR, जानें क्या है मामला

Latest News

Israel: गाजा में मचा हाहाकार, इजरायल ने बिजली की आपूर्ति बंद करने का किया ऐलान

Israel cuts electricity supply to Gaza: इजरायल के हमलों के बाद से गाजा के हालात भयावह बने हुए है,...

More Articles Like This