CM Mohan Yadav To Inaugurate Madhav Tiger Reserve: आज मध्य प्रदेश को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज 10 मार्च को मध्य प्रदेश के 9वें टाइगर रिजर्व (Madhav Tiger Reserve) का शुभारंभ करने वाले हैं. इस ऐतिहासिक अवसर पर सीएम मोहन यादव एक बाघ और बाघिन का जौड़ा टाइगर रिजर्व में छोड़ेंगे. इसके अलावा, सीएम यादव टाइगर रिजर्व की 13 किलोमीटर लंबी पत्थर की सेफ्टी वॉल का भी उद्घाटन करेंगे.
सीएम यादव ने पीएम मोदी का जताया आभार
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माधव राष्ट्रीय उद्यान को देश के 58वें और मध्यप्रदेश के 9वें टाइगर रिजर्व की सौगात देने पर आभार जताया. सीएम यादव ने कहा कि टाइगर रिजर्व बनने से वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन को नई ऊंचाई मिलेगी. माधव राष्ट्रीय उद्यान ऐतिहासिक और प्राकृतिक दृष्टि से बेहद समृद्ध है.
Heartfelt thanks to the Hon’ble Prime Minister for your visionary leadership in designating Madhav National Park as India’s 58th and MP’s 9th Tiger Reserve!
Madhya Pradesh is proud to lead wildlife conservation and protect our biodiversity. https://t.co/GeVvxlQkAW— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 9, 2025
वन्यजीव संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक कदम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, “मध्य प्रदेश को मिला नया टाइगर रिजर्व, वन्यजीव संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक कदम. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश के 9वें ‘माधव टाइगर रिजर्व’ का शुभारंभ. टाइगर रिजर्व क्षेत्र में छोड़े जाएंगे एक बाघ और एक बाघिन.”
माधव नेशनल पार्क प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व
बता दें कि शिवपुरी स्थित माधव नेशनल पार्क अब प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व बन गया है. माधव टाइगर रिजर्व का आरक्षित वन क्षेत्र 32,429.52 हेक्टेयर, संरक्षित वन क्षेत्र 2,422.00 हेक्टेयर और राजस्व क्षेत्र 2,671.824 हेक्टेयर है. इसका कुल क्षेत्र 37,523.344 हेक्टेयर अथवा 375.233 वर्ग किलोमीटर है. टाइगर रिजर्व में कुल बाघों की संख्या 5 है और इसमें 2 नर और 3 मादा शामिल हैं. बता दें कि बाघिन ने 2 शावकों को जन्म दिया है, जिनकी उम्र लगभग 8 से 9 माह है. इसके साथ ही 2 बाघ और छोड़ने पर टाइगर रिजर्व में कुल बाघों की संख्या 7 हो जाएगी.