जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला का 55वां जन्मदिन आज, PM Modi ने दी बधाई

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Omar Abdullah Birthday: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) का आज जन्मदिन है. सीएम आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सीएम अब्दुल्ला को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी है.

पीएम मोदी ने इस तरह दी बधाई

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.”

जम्मू-कश्मीर के सीएम हैं उमर अब्दुल्ला

बता दें कि उमर अब्दुल्ला आज 10 मार्च को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई लोगों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं, जिसमें उनकी सेहत, लंबी उम्र की कामना की है. उमर अब्दुल्ला वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री हैं और नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के प्रमुख नेता हैं.

2024 में मुख्यमंत्री के रूप में ली थी शपथ

ज्ञात हो कि अक्टूबर, 2024 को उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जो अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से इस क्षेत्र में पहली निर्वाचित सरकार है.

उमर अब्दुल्ला बहुत ही महत्वपूर्ण राजनीतिक परिवार से हैं.उनके दादा, शेख मोहम्मद अब्दुल्ला, “कश्मीर के शेर” के रूप में जाने जाते थे और जम्मू-कश्मीर के पहले महत्वपूर्ण राजनीतिक व्यक्तियों में से एक थे. 1939 में, उन्होंने जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस की स्थापना की थी. उनके पिता, फारूक अब्दुल्ला, कई बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे. उमर अब्दुल्ला ने 1998 में 12वीं लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद लाल चौक निर्वाचन क्षेत्र से सबसे कम उम्र के सांसद के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था.

ये भी पढ़ें- Gautam Adani: ‘शानदार, दमदार, विजयी! चैम्पियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत पर गौतम अदाणी ने दी टीम इंडिया को बधाई

Latest News

Saudi Arab में हज यात्रियों की दूर होगी समान खोने की समस्या, एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग सिस्टम से रखी जाएगी नजर

Saudi Arab: सऊदी अरब में मक्का मस्जिद में हर साल लाखों करोड़ों की संख्या में मुस्लिम लोग हज के...

More Articles Like This