Tanishq Showroom Robbery: आरा में गन प्वाइंट पर तनिष्क शोरूम में लूट

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

आराः बिहार से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है. यहां रात के अंधेरे की कौन कहे, दिन के उजाले में हौसला बुलंद बदमाशों ने हथियार के बल पर आरा में तनिष्ट आभूषण की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया है. सोमवार की सुबह टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम में इस वारदात को आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हैं.

ग्राहक बन शोरूम में घुसे अपराधी
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम में सात अपराधी शामिल थे. जिनमें से एक अपराधी ने मास्क से अपना मुंह ढका था. वहीं, अन्य सभी अपराधियों का चेहरा खुला हुआ था. ग्राहक बनकर एक-एक कर सभी बदमाश तनिक ज्वेलर्स में घुसे.

सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर बदमाशों ने तानी पिस्टल
इसके बाद हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने सेल्समैन रोहित कुमार को मार मीपटक जख्मी कर दिया. लूट की घटना के दौरान गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड मनोज ठाकुर के सिर पर पिस्तौल तानकर दो अपराधी खड़े रहे.

अपराधियों ने कर्मचारियों को बनाया बंधक
आभूषण की दुकान में घुसते ही अपराधियों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दी और सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए. करीब आधे घंटे तक अपराधियों लूटपाट की. इस दौरान किसी को इसकी भनक नहीं लगी. बाद में जानकारी होने पर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई.

घटना की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए. दिनदहाड़े लूट की वारदात की जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई. कर्मचारियों से पूछताछ करने के साथ ही जांच-पड़ताल की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों को चिह्नित करने में लगी है.

एसपी राज ने बताया
घटना की सूचना मिलने पर एसपी राज घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शोरूम के कर्मचारियों से पूछताछ की. एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर दिया गया है. टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

कनाडा के नए प्रधानमंत्री बनेंगे मार्क कार्नी, भारत के साथ संबंधों को लेकर दिया बड़ा बयान

India Canada Relation: भारत और कनाडा के रिश्‍ते में कुछ कड़वाहट आ गई है, जिसके अब कनाडा की सत्तारूढ़...

More Articles Like This