Stock Market: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को तेजी को कायम नहीं रख पाया. आज दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 217.41 अंक फिसलकर 74115.17 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 92.20 अंकों की गिरावट लेकर 22460.30 के स्तर पर बंद हुआ.
शेयर बाजार में गिरावट महिंद्रा, टाइटन, रिलायंस, जोमैटो जैसे शेयरों में गिरावट के कारण आई. बता दें कि एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख और पावर सेक्टर के शेयरों में खरीदारी के वजह से सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुलें.
इन शेयरों का हाल
30 शेयरों वाला सेंसेक्स 324.67 अंक की बढ़त लेकर 74,657.25 के स्तर पर खुला था. इसी तरह निफ्टी 98.45 अंक बढ़कर 22,650.95 पर खुला. बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंफोसिस में उल्लेखनीय तेजी रही. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,035.10 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे. दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,320.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर एफआईआई को पीछे छोड़ दिया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 फीसदी गिरकर 70 डॉलर प्रति बैरल पर था.
ये भी पढ़ें :- पंजाब में गिरफ्तार अमेरिका का वांडेट ड्रग तस्कर शॉन भिंडर, FBI भी कर रही थी तलाश