Saudi Arab: सऊदी अरब में मक्का मस्जिद में हर साल लाखों करोड़ों की संख्या में मुस्लिम लोग हज के लिए जाते है, लेकिन इस दौरान वो अपने सामान की सुरक्षा को लेकर काफी परेशान रहते है, लेकिन अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मस्जिद में हज यात्रियों के लिए अब स्मार्ट लगेज स्टोरेज की व्यवस्था की गई है.
एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग सिस्टम से रखी जाएगी नजर
अधिकारियों के मुताबिक, इस नई सुविधा के तहत हज यात्रियों के लिए एडवांस इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग सिस्टम लागू किया गया है, जिससे उनके सामान पर नजर रखी जाएगी. दरअसल, यात्रियों के लिए मस्जिद के मुख्य प्रवेश पर 6 लगेज इकट्ठा करने की जगह बनाई गई है, जहां वो बेफ्रिक होकर अपने समानों को रख सकते है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मक्का लाइब्रेरी के पास ही गेट में 64 पर स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद समान मिलेगा वापस
एडवांस इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम की मदद से ये सुविधा हज यात्रियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकि इससे उनकी समान खोने की समस्या दूर होगी. बता दें कि जो हज यात्री यहां सामान रखेंगे उन्हें क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद ही उनका सामान वापस मिलेगा.
इसे भी पढें:-अब हॉकी खिलाड़यों पर होगी पैसो की बारिश, फेडरेशन ने किया सलाना अवॉर्ड के लिए रिकॉर्ड पुरस्कार का ऐलान