CNN Survey Report: अमेरिका के दिग्गज बिजनेस मैन और राष्ट्रपति ट्रंप के पसंदीदी एलन मस्क को लेकर सर्वे रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. सीएनएन के एक सर्वे रिपोर्ट में पता चला है कि एलन मस्क का डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन पर काफी प्रभाव है. सर्वे में कहा गया है कि एलन मस्क ट्रंप के लिए भस्मासुर बन सकते हैं. मालूम हो कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था. वहीं सत्ता में आने के बाद ट्रंप ने मस्क को व्हाइट हाउस में बड़ी जिम्मेदारी भी दे दी. उन्हें सरकारी दक्षता विभाग की जिम्मेदारी दी गई.
क्या है सीएनएन के सर्वे में?
सर्वे में शामिल 54 फीसदी अमेरिकन का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप के काम मस्क दखल देते हैं. मस्क अपन हिसाब से कर्मचारियों की छंटनी कर रहे हैं, जिसका असर आने वाले समय में हो सकता है. अधिकांश लोगों का मानना था कि राष्ट्रपति ट्रंप प्रशासन के खर्च पर मस्क का प्रभाव है. 42 प्रतिशत लोगों का कहना था कि ट्रंप जो कर रहे हैं, वो गलत है और इससे अमेरिकियों का कोई फायदा नहीं होगा. ट्रंप की जो कार्रवाई है, उससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था और विकास के कामों पर मामूली असर होगा.
सर्वे में एक चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ. इसके अनुसार, ट्रंप को अमेरिका के लोग अराजकता के नाम से ज्यादा सर्च कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अराजक और ट्रंप शब्द के इस्तेमाल में 320 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
मस्क के पर कतरने में जुटे ट्रंप
वहीं राष्ट्रपति ट्रंप को भी इस बात की भनक लग गई है. राष्ट्रपति ट्रंप मस्क के पर कतरने में जुटे हैं. हाल ही में ट्रंप ने कहा है कि मस्क का आदेश आखिरी आदेश नहीं है. पहले उन्होंने एलन मस्क को छूट दे रखी थी. इतना ही नहीं, मस्क पहले व्हाइट हाउस में टीशर्ट पहनकर भी चले जा रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अपने ड्रेस कोड में परिवर्तन लाया है. मस्क अब कोट पहनकर व्हाइट हाउस जा रहे हैं. वहीं दो दिन पहले छंटनी को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप के सामने ही मस्क और विदेश मंत्री रुबियो के बीच बहस छिड़ गई थी.
ये भी पढ़ें :- कनाडा के नए प्रधानमंत्री बनेंगे मार्क कार्नी, भारत के साथ संबंधों को लेकर दिया बड़ा बयान