कांगो के क्वा नदी में पलटी नाव, कई फुटबॉल खिलाड़ि‍यों समेत 25 की मौत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Boat Capsized in Congo: दक्षिण-पश्चिमी कांगो के क्वा नदी में एक नाव पलट गई, जिससे नाव में सवार 25 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के मृतकों में कई फुटबॉल खिलाड़ी भी शामिल हैं. सोमवार को अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, खिलाड़ी रविवार की रात माई-न्डोम्बे प्रांत के मुशी शहर में एक मैच खेलकर लौट रहे थे, तभी क्वा नदी में उन्हें ले जा रही नौका पलट गई.

30 अन्य लोगों को बचाया गया

प्रांतीय प्रवक्ता एलेक्सिस मपुतु ने बताया कि रात के समय खराब दृश्यता भी इस हादसे का एक कारण हो सकती है. वहीं, मुशी क्षेत्र के स्थानीय प्रशासक रेनेकल क्वातिबा ने बताया कि इस हादसे में कम से कम 30 लोगों को बचा लिया गया है.

पहले भी कांगो में कई बार पलट चुकी नाव

दरअसल, मध्य अफ्रीका के इस देश में घातक नाव दुर्घटनाएं आम बात हैं. जहां अक्सर देर रात यात्रा और क्षमता से अधिक सवारी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है. वहीं इन हादसो को कम करने के लिए अधिकारियों को नौका नियमों को लागू करने में संघर्ष करना पड़ता है.

कांगो में विद्रोहियों ने 130 मरीजों का किया अपहरण

बता दें कि कुछ दिन पहले रवांडा समर्थित एम 23 विद्रोहियों ने पूर्वी कांगो के एक प्रमुख शहर के दो अस्पतालों से कम से कम 130 बीमार एवं घायल लोगों का अपहरण कर लिया था. जानकारी के मुताबिक, 28 फरवरी को एम23 लड़ाकों ने गोमा स्थित सीबीसीए एनडोशो अस्पताल और हील अफ्रीका अस्पताल पर हमला किया था.

दरअसल यह एक रणनीतिक शहर है, जिस पर विद्रोहियों ने इस साल के शुरू में कब्जा कर लिया था. विद्रोहियों ने सीबीसीए से 116 रोगियों और हील अफ्रीका से 15 अन्य लोगों को अगवा कर लिया था.

इसे भी पढें:-फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति दुर्तेते को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने दिया था आदेश

Latest News

मॉरीशस में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, बोले-नया संसद भवन बनाने में मदद करेगा भारत

PM Modi Mauritius Visit: इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे है, जहां उन्होंने...

More Articles Like This