America helicopter crash: अमेरिका के मिसिसिपी में सोमवार को एक मेडिकल परिवहन हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में मारे गए लोगों में एक हेलीकॉप्टर के पायलट और 2 अस्पताल कर्मी शामिल थें. इस हादसे की जानकारी न्यूयार्क के अधिकारियों द्वारा दी गई है. वहीं, इस हादसे में हुई मौतो की ‘यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी मेडिकल सेंटर’ के प्रवक्ता ने पुष्टि की है.
सार्वजनिक नहीं किए गए मृतकों के नाम
उन्होंने बताया कि मेडिसन काउंटी में जिस समय यह दुर्घटना हुई उस समय ‘एयरकेयर हेलीकॉप्टर’ (चिकित्सा के कार्य में इस्तेमाल होने वाला हेलीकॉप्टर) में कोई मरीज मौजूद नहीं था. हालांकि इस हादसे में जान गवाने वाले तीनों लोगों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, लेकिन इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है कि ये हादसा कैसे हुआ या इसकी वजह क्या थी.
नायको के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा राज्य
वहीं, टेलीविजन स्टेशन ‘डब्ल्यूएपीटी’ ने बताया कि संघीय विमानन प्रशासन के अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. वहीं मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने ‘फेसबुक’ पर अपने एक पोस्ट में कहा कि ‘‘यह दुखद घटना मिसिसिपी के चिकित्सा से जुड़े कर्मियों द्वारा उठाए जाने वाले जोखिमों की याद दिलाती है. हमारा राज्य इन नायकों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा.’’
इसे भी पढें:-कांगो के क्वाा नदी में पलटी नाव, कई फुटबॉल खिलाड़ियों समेत 25 की मौत