Prison Guards: न्यूयॉर्क में सोमवार को करीब 2,000 से अधिक जेल प्रहरियों को नौकरी से निकाल दिया गया है, प्रशासन की ओर ये कार्रवाई सप्ताह भर चली हड़ताल के बाद जेल प्रहरियों के काम पर वापस नहीं लौटने पर की गई है. प्रशासन का कहना है कि हड़ताल को समाप्त घोषित करने के लिए पर्याप्त अधिकारी काम पर वापस आ गए हैं.
दरअसल, कमिश्नर डैनियल मार्टुसेलो ने एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ’22 दिनों की अवैध हड़ताल के बाद, गवर्नर और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब हड़ताल समाप्त हो गई है.’
तेजी से चलाया जाएगा भर्ती अभियान
बता दें कि राज्य और जेल के प्रहरियों के संघ ने इस सप्ताहांत हड़ताल समाप्त करने के लिए एक नया समझौता किया, लेकिन यह सोमवार की सुबह तक कम से कम 85 फीसदी कर्मचारियों के काम पर लौटने पर निर्भर था. मगर यह संख्या समझौते को गति देने के लिए आवश्यक 85 फीसदी के लक्ष्य से कम थी.
ऐसे में मार्टुसेलो ने कहा कि राज्य समझौते के ओवरटाइम और कुछ अन्य प्रावधानों का सम्मान करेगा. उन्होंने कहा कि नेशनल गार्ड जेलों में सहायक पद पर रहेंगे, जबकि विभाग अतिरिक्त कर्मचारियों के लिए तेजी से भर्ती अभियान चलाएगा. मार्टुससेलों ने कहा कि राज्य भर की जेलों में काम करने के लिए करीब 10,000 सुरक्षा कर्मचारी उपलब्ध हैं, जबकि हड़ताल से पहले यह संख्या लगभग 13,500 थी.
2000 कर्मचारियों को भेजा गया बर्खास्तगी पत्र
ऐसे में हड़ताल कर रहे 2,000 से अधिक अधिकारियों को बर्खास्तगी पत्र भेजे गए हैं. ये पत्र उन लोगों को भेंजे गए है जिन अधिकारियों और सार्जेंटों के पास पहले से स्वीकृत चिकित्सा अवकाश नहीं था और जो आज सुबह 6:45 बजे तक वापस नहीं आए.’ इस दौरान प्रहरियों की यूनियन ‘न्यूयॉर्क स्टेट करेक्शनल ऑफिसर्स एंड पुलिस बेनेवोलेंट एसोसिएशन’ को प्रतिक्रिया के लिए एक ईमेल भेजा गया था.
बता दें कि काम करने की स्थितियों पर असंतोष जताते हुए कई जेल प्रहरियों ने 17 फरवरी को हड़ताल शुरू कर दी, जिससे गवर्नर कैथी होचुल को संचालन बनाए रखने के लिए नेशनल गार्ड सैनिकों को भेजना पड़ा.
इसे भी पढें:-US: अमेरिका के मिसिसिपी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर, पायलट समेत तीन लोगों की मौत