Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान से एक दिन दहला देने वाली घटना सामने आई है. पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक (Pakistan Train Hijack) कर लिया. ये ट्रेन बलूचिस्तान के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी.
ट्रेन पर इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने लेते हुए कहा कि उसने ट्रेन को हाईजैक कर लिया है और 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया है. इसके साथ ही 30 जवानों को मारने का भी दावा किया है.
बीएलए ने पाकिस्तान सरकार को ये अल्टीमेटम दिया है कि वो उनके लड़ाकों को रिहा करें और बंधकों की अदला-बदली करें. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि बीएलए ने कब, कहां और कैसे जाफर एक्सप्रेस को हाइजैक किया.
ट्रेन सुबह 9 बजे क्वेटा से पेशावर के लिए चली थी और 1:30 बजे सिबि पहुंचने वाली थी. इससे पहले ही 1 बजे बलूचिस्तान के बोलान जिले के माशकाफ में आतंकियों ने ट्रेन को हाइजैक कर लिया. बीएलए ने बोलान के माशकाफ में गुडालार और पीरू कूनरी के बीच ट्रेन को हाइजैक किया.
पूरी प्लानिंग के साथ बीएलए ने हाईजैक को अंजाम दिया. क्योंकि जहां ट्रेन हाइजैक हुई वो पहाड़ी इलाका था. इस जगह पर 17 सुरंगे हैं, जिससे ट्रेन की स्पीड कम हो जाती है. इसी का फायदा उठाते हुए BLA ने ट्रेन को हाईजैक किया.
बीएलए ने माशकाफ में नंबर 8 की टनल मैं रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिसके कारण ट्रेन डिरेल हो गई. फिर बीएलए के लड़ाकों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें ट्रेन का लोको पायलट घायल हो गया.
इस ट्रेन में पाकिस्तान सुरक्षा बल, पुलिस और आईएसआईएस के एजेंट भी सफर कर रहे थे. उन्होंने हमले का जवाब भी दिया, लेकिन बीएलए ने ट्रेन पर कब्जा कर लिया था.
इस हमले की सूचना मिलते ही पाकिस्तान आर्मी ने सैनिकों से भरी ट्रेन को रवाना किया. हालांकि, अभी खबर सामने आ रही है कि पाक सेना ने अब तक 104 बंधकों को बचा लिया है.